आजादी की पूर्व संध्या मेधावी विद्यार्थियों को विस अध्यक्ष करेंगे सम्मानित
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 अगस्त 2020
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र स्व. बिसाहूदास महंत की स्मृति में कोरबा जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। बिसाहूदास महंत स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के डी -2 स्थित निवास पर आयोजित गरिमामयी समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक पुरुषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सहित अन्य अतिथि विशेष तौर पर उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को सम्मानित व प्रोत्साहित करेंगे।
Escape reality with thrilling online games at your fingertips Lucky cola