ध्वजारोहण धरसींवा राज में
दिलीप वर्मा
तिल्दा ।छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धरसींवा राज कार्यकारिणी नें समाज के इतिहास में पहली बार तिरंगा झंडा फहरा कर आजादी पर्व मनाया।उल्लेखनीय है कि धरसींवा स्थित स्वर्गीय दाउ बेनीराम हनुमन्ता स्मृति भवन में गरिमामयी सभा का आयोजन किया गया,और पहली बार सामूहिक रूप से समाज के प्रबुद्ध जनों नें तिरंगा झंडा फहराया।मुख्य अतिथि डॉक्टर ध्रुवकुमार वर्मा(पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष),अति विशिष्ट अतिथि दाउ सुरेंद्र कश्यप(पूर्व वरिष्ट उपाध्यक्ष),राजप्रधान दशरथ वर्मा ने संयुक्त रूप से झंडा रोहण किया।ततपश्चात भवन के सभाकक्ष में आजादी सभा का आयोजन किया गया।राजप्रधान दशरथ वर्मा ने समाज की दशा और दिशा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब हमारे धरसींवा राज में प्रति वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर नित्य झंडा फहराया जाएगा।साथ ही अपील किया कि राज के जिन ग्रामों में कुर्मी भवन बना है वहाँ पर उस ग्राम के ग्राम प्रधान झंडा फहराएंगे।अति विशिष्ट अतिथि दाउ सुरेंद्र कश्यप जिसने उक्त भवन को धरसींवा राज को दान किये हैं,नें सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते समाज में देशप्रेम की भावना को जागृत करते रहना कहा।समाज सेवा से ही देश सेवा का सही रास्ता निकलता है।मुख्य अतिथि डॉक्टर ध्रुव कुमार वर्मा ने कुर्मियों के द्वारा किस प्रकार स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया गया है का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।इतिहास और मनवा समाज के परिपेक्ष्य में अपना उद्बोधन दिया।उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई,वीर शिवाजी,सरदार पटेल जैसे विभूति कुर्मी समाज से ही हैं।समाज में संवेदना,सहयोग,समायोजन एवम सामंजस्य का विशेष महत्व है।सलाहकार मूलचंद वर्मा ने सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम करनें प्रस्ताव रखा जिसे सदन नें ध्वनि मत से पारित किया।संरक्षक केशव वर्मा ने धरसींवा राज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन वृत एवम उनके द्वारा किये गए कार्यों का संयोजन कर राज में धरोहर के रूप में रखने प्रस्ताव रखा।भानु वर्मा ने किस प्रकार इस भागमभाग जीवन में आनन्द पूर्वक जीवन जी सके दार्शनिक विचार व्यक्त किया।इस पूरे सभा का संचालन पूर्व राजप्रधान ऋषि कुमार वर्मा ने किया।इस अवसर पर सचिव धर्मेन्द्र वर्मा,महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू वर्मा,युवा संगठन के कोशमंत्री डोमेन्द्र वर्मा,मन्नू वर्मा,अलख वर्मा,उषा वर्मा,महेश्वरी वर्मा,ब्रह्मदेव वर्मा,संत कुमार वर्मा,टिकेंद्र वर्मा,पुनाराम वर्मा,ज्ञानसिंह वर्मा,अभिषेक वर्मा,परशराम वर्मा,ओमप्रकाश,मनहरण,मानसिंग,सुखदेव,हरिश्चंद्र सहित समाज के लोग उपस्थित थे।मिष्ठान वितरण पश्चात सभा का समापन किया गया।उक्ताश कि जानकारी सचिव धर्मेन्द्र वर्मा ने दिया है।
ReplyReply allForward |