मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आरक्षण में बढोत्तरी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आरक्षण में बढोत्तरी किए जाने पर इन वर्ग के लोगो द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त कर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया साथ ही मिठाई वितरण भी किया गया।
राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित पिछड़े वर्ग को उनका आरक्षण बढ़ाकर बहुत बड़ी सौगात दी है। इन वर्ग के लोगों में भारी खुशी का माहौल व्याप्त है। लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई भी दी।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए चर्चा में कहा कि राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के हित मे ही महज इतने कम समय मे विकास कार्यो की झड़ी लगा दी है। राज्य की भूपेश सरकार गरीब जनता, किसानों मजदूरों की सरकार है जो सरकार बनने के बाद 15 सालों में जो भाजपा की सरकार नही कर पाई वह एक साल भी नही हुआ और लगातार छत्तीसगढ़ वासियों के हित मे ही कार्य कर रही है। चुनावी घोषणाओं को भी सरकार इतने कम समय मे पूरा कर रही है। आरक्षण को जहाँ राज्य की भाजपा सरकार काटते आई है उसे कांग्रेस की सरकार ने बढ़ाकर प्रदेशवासियों को सौगात दी दी है। नगर पालिका उपाध्यक्ष लष्मी नारायण वर्मा, युवा नेता सौरभ सिरमौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण बढ़ाकर बड़ी सौगात दी है हम हमेशा उनका आभारी रहेंगे। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय समाज के केंद्रीय युवा अध्यक्ष नूतन बंछोर एवं मीडिया प्रभारी दिलीप वर्मा ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया वही। पार्षद देवा दास टण्डन ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण को पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा और कम कर दिया था जिसे कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बढ़ाकर सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ियों की सरकार है।
वहीँ स्टेशन चौक में अनुसूचित जाति, जनजाति सहित पिछड़ा वर्ग के लोगों ने आतिशबाजी कर मिठाईयां वितरण किये एव मुख्यमंत्री ं भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के पक्ष में नारे लगाए।
ReplyReply allForward |