राफेल विमानों ने अम्बाला एयरबेस में किया लैंडिंग
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 जुलाई 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
अम्बाला — सोमवार को फ्राँस से रवाना हुये राफेल विमान आज अम्बाला एयरबेस लैंडिंग कर चुके हैं। एयरफोर्स बेस पर पहुंचने के बाद पांचों राफेल विमानों ने अंबाला एयर बेस की परिक्रमा की। विमानों का वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने स्वागत किया। इससे पहले जब राफेल विमानों ने भारतीय एयर स्पेस में एंट्री की तो आईएनएस कोलकाता कंट्रोल रूम ने उनका स्वागत किया था। विमानों के अंबाला एयरबेस पर लैंड करने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बर्ड्स अंबाला में सुरक्षित उतर गये हैं। भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का पहुंँचना हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है। ये मल्टीरोल वाले विमान वायुसेना की क्षमताओं में क्रांतिकारी बदलाव लायेंगे।
Experience the thrill of real-time multiplayer online games Lucky cola