कलेक्टर के निर्देश पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

1
IMG-20200725-WA0010

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जुलाई 2020

बिलासपुर — तखतपुर ब्लाक के मेंड़पार बाजार के पुराने जर्जर पंचायत भवन में गायों की मौत पर कलेक्टर डॉ० सारांश मित्तर ने इस हादसे में 45 गायों के मौत की पुष्टि की है। इस संबंध में उन्होंने जारी किये वीडियो संदेश में कहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा इस दुर्भाग्यजनक एवं अफसोसनाक मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सकों की एक उच्चस्तरीय टीम गांव जाकर जो जीवित बची हुई गायों के उपचार में तत्परता से लगी हुई है।

कलेक्टर का कहना है कि इस मामले में पशु क्रुरता अधिनियम की धारा 13 के अलावा आईपीसी की धारा 429 का अपराध दर्ज कर लिया गया है। वहीं एडिशनल कलेक्टर स्तर के अधिकारी को इस मामले की जांच का निर्देश दे दिये गये हैं।उनकी जांँच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ कठोर से कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करते हुये कहा कहा है कि वे गायों समेत सभी मवेशियों को घुटन वाले हालात में ना रखें जिससे एक घटना दुबारा घटित हो।

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

About The Author

1 thought on “कलेक्टर के निर्देश पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed