निशा सिंह की मृत्यु के विषय पर सीईओ अपोलो को ज्ञापन : उच्च स्तरीय जांच की मांग एनएसयूआई ने की

18
IMG-20200722-WA0002

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 जुलाई 2020

बिलासपुर। सक्रिय सामाजिक संगठन नागरिक सुरक्षा मंच बिलासपुर द्वारा अमित तिवारी के नेतृत्व में अपोलो प्रभंधन को बीते दिनों घटी घटना स्व.निशा सिंह के मृत्यु के विषय मे सीइओ अपोलो को ज्ञापन शौप कर प्रकरण में उच्चस्तरी जांच व जांच चलते तक डॉक्टर को ससपेंड करने की मांग रखी गयी। जिस पर सीईओ द्वारा बताया गया कि मामले में सीएमएच्ओ की अध्यक्षता में जांच कमिटी गठित की जा चुकी है व दूसरी मांग जांच चलते तक डॉक्टर को ससपेंड करने के विषय मे सीईओ ने अपना समर्थन देते हुए सीएमएच्ओ हेल्थ बिलासपुर व प्रमुख प्रबंधक चेन्नई को पत्र लिख कर जांच चलते तक डॉक्टर को ससपेंड करने अनुसंशा करते हुए अनुमति मांगी व प्रतिनिधि मण्डल को पूर्ण रूप से आस्वस्त किया की जवाब आते ही डॉक्टर को ससपेंड किया जाएगा।

इसमें मुख्य रूप से सीईओ एवं पूर्ण अपोलो प्रभंधन समेत नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी, खेल संग अध्यक्ष श्री राजा अवस्थी, NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आदिल खैरानी, मयंक सिंह गौतम, विकास सिंह ठाकुर, सिद्धार्थ तिवारी, विक्की यादव, हर्ष ताम्रकार,रतन तिवारी, संदीप साहू,अमन शुक्ला, जाफर मेमन, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author

18 thoughts on "निशा सिंह की मृत्यु के विषय पर सीईओ अपोलो को ज्ञापन : उच्च स्तरीय जांच की मांग एनएसयूआई ने की"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *