स्काउट-गाइड्स ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को किया नमन

11
WhatsApp Image 2026-01-24 at 12.54.39
बिलासपुर, 24 जनवरी 2026/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ, बिलासपुर द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में श्रद्धा एवं गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में नेताजी के राष्ट्रवादी विचारों, अद्वितीय नेतृत्व क्षमता, ओजस्वी व्यक्तित्व एवं देशभक्ति से परिपूर्ण जीवन संघर्ष को स्मरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस साहस, वीरता और पराक्रम के प्रतीक थे, जिनका जीवन युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, आत्मविश्वास, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर उपस्थित स्काउटदृगाइड, रोवरदृरेंजर सदस्यों ने नेताजी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे, ए.पी.सी., समग्र शिक्षा श्रीमती आरती राय, खण्ड लिपिक सुनील यादव, जिला सचिव सुश्री लता यादव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट महेंद्र बाबू टंडन, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट संतोष कुमार त्रिपाठी, स्काउट मास्टर विकास लहरे, रोवर लीडर सूर्यकांत खूंटे सहित जिले के स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर एवं पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

11 thoughts on “स्काउट-गाइड्स ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को किया नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed