Budget 2026: सरकार ने तारीख का किया ऐलान, 1 फरवरी को पेश होगा बजट – 28 जनवरी से संसद सत्र होगा प्रारंभ  

15
GeneratedImageJanuary082026-5_56P compressed

Budget 2026: केंद्र सरकार ने बजट सत्र की तारीखों को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026, रविवार को बजट पेश करेंगी। यह आजादी के बाद 88वां बजट होगा और सीतारमण लगातार नौवां बजट पेश कर इतिहास रचेंगी।

Budget 2026: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंटरी अफेयर्स (CCPA) ने संसद के बजट सत्र की अहम तारीखों को मंजूरी दे दी है। संसद कैलेंडर के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2026, रविवार को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश करेंगी। हाल के वर्षों में यह पहला मौका होगा, जब यूनियन बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा।

बजट सत्र की शुरुआत और इकोनॉमिक सर्वे

सूत्रों के मुताबिक, संसद के बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी को राष्ट्रपति के संयुक्त सत्र में अभिभाषण से होगी। इसके अगले दिन यानी 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश किया जाएगा, जो बजट से पहले देश की आर्थिक स्थिति की तस्वीर सामने रखता है।

 

About The Author

15 thoughts on “Budget 2026: सरकार ने तारीख का किया ऐलान, 1 फरवरी को पेश होगा बजट – 28 जनवरी से संसद सत्र होगा प्रारंभ  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *