देश की राजधानी नई दिल्ली में वंचित व कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 200 सीटर उच्च स्तरीय यूथ हॉस्टल

4
tribal-youth-hostel-chhattisgarh-dwarka-delhi-hostel-for-boy-students-eni5s4xqrm

ट्रायबल यूथ हॉस्टल से युवाओं के सपनों को मिल रही नई उड़ान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने 50 सीट से बढ़ाकर की है 200 सीट

अब तक 164 विद्यार्थी विभिन्न प्रशासनिक पदों पर हुए चयनित

रायपुर, 18 दिसम्बर 2025\ट्रायबल यूथ हॉस्टल से युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिल रही है। देश  की राजधानी नई दिल्ली में बनाएं गए इस यूथ हास्टल में समाज के वंचित  व कमजोर वर्गो जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेहतर अवसर मिल रहा है। यह हॉस्टल समाज के वंचित वर्ग केे युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समाज के वंचित वर्ग के युवाओं को बेहतर अवसर देने के लिए नई दिल्ली के ट्रायबल यूथ हॉस्टल में सीटों की संख्या 200 की कर दी गई है। इनमें अनुसूचित जनजाति हेतु 100, अनुसूचित जाति हेतु 60 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 40 सीट निर्धारित हैं। पूर्व में यहां 50 सीट की स्वीकृति थी। वर्तमान में कुल स्वीकृत सीट 200 में से 165 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। वर्ष 2013-14 से लेकर अब तक इस योजना के माध्यम से    कुल164 विद्यार्थी लाभान्वित होकर विभिन्न पदों पर चयनित हुए हैं।

प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि ट्रायबल यूथ हॉस्टल से युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिल रही है। इस हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अत्यंत सामान्य ग्रामीण परिवेश के दो अभ्यर्थी प्रकाश पटेल एवं हरविंदर सिंह को सिविल सेवा परीक्षा 2025 की मुख्य परीक्षा में सफलता मिली है। ये युवा साक्षात्कार हेतु चयनित हुए हैं।

गौरतलब है कि ट्रायबल यूथ हॉस्टल राज्य के वंचित वर्गो के बच्चों को सिविल सर्विसेंस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए वर्ष 2013-14 से शुरू किया गया था। यहां प्रतिभावान युवाओं को देश की राजधानी नई दिल्ली में रहकर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु सपूर्ण सुविधा प्रदान की जाती है। ट्रायबल यूथ हॉस्टल में प्रवेश प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होता है। हॉस्टल के लिए चयनित युवाओं को निःशुल्क आवास, पौष्टिक भोजन, अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय, उत्कृष्ट कोचिंग और नियमित मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

About The Author

4 thoughts on “देश की राजधानी नई दिल्ली में वंचित व कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 200 सीटर उच्च स्तरीय यूथ हॉस्टल

  1. Hey There. I discovered your weblog the use of msn. This is a really smartly written article. I’ll be sure to bookmark it and return to learn more of your helpful information. Thanks for the post. I will definitely comeback.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *