एड्स जागरूकता पखवाड़ा के तहत निकाली गई रैली, बचाव की दी गई जानकारी
बिलासपुर,13 दिसंबर,2025/विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जिला एड्स नियंत्रण समिति बिलासपुर द्वारा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सीएमएचओ कार्यालय से एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। रैली सीएमएचओ कार्यालय से महामाया चौक होते हुए प्रमुख मार्गों से गुजरी। रैली के माध्यम से आमजन को एचआईवी/एड्स से बचाव, जांच एवं उपचार के प्रति जागरूक किया गया।
रैली के दौरान पोस्टर, नारे और पेंटिंग के माध्यम से सुरक्षित व्यवहार अपनाने का संदेश दिया गया। साथ ही मितानिनों द्वारा समुदाय स्तर पर घर-घर संपर्क कर, ट्रक ड्राइवरों एवं अन्य जोखिम समूहों को भी जागरूक किया जा रहा है।सीएमएचओ डॉ.शुभा गरेवाल ने बताया कि अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, सामुदायिक संवाद और परामर्श जैसे विविध आयोजन किए जा रहे हैं। वर्तमान समय में नशे विशेषकर इंजेक्शन ड्रग्स के कारण संक्रमण का जोखिम बढ़ रहा है, इसलिए साझा सुइयों के उपयोग से बचने और जांच कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न माध्यमों रैली, पेंटिंग, सामुदायिक संपर्क से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ड्रग्स के इंजेक्शन का साझा उपयोग संक्रमण का बड़ा कारण है, इससे बचाव और समय पर जांच बेहद जरूरी है।”
जिला एड्स नियंत्रण समिति की नोडल अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी ने कहा कि एड्स से बचाव के लिए सुरक्षित व्यवहार, नियमित जांच और सही जानकारी आवश्यक है। समय पर पहचान होने पर उपचार प्रभावी होता है और सामान्य जीवन संभव है।
उल्लेखनीय है कि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एड्स के प्रति जागरूकता के लिए जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है,जिसके तहत जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रैली में बड़ी संख्या में मितानिन, डॉक्टर, हेल्थ केयर और टीआई एनजीओ एलडब्ल्यूएस से जुड़े कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
About The Author



very informative articles or reviews at this time. lüleburgaz taşımacılık
seyanmoda.com Sustainable Fashion Trends 2025 – How to Choose Timeless Pieces Online
I do not even understand how I ended up here, but I assumed this publish used to be great
**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.