छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने किया सरेंडर, थाने के बाहर उमड़ी समर्थकों की भीड़
Screenshot
रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने आज रायपुर के देवेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया। उनके सरेंडर की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को और ज़्यादा फोर्स लगानी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक अमित बघेल के खिलाफ कुछ समय से अलग-अलग मामलों में कानूनी कार्रवाई चल रही थी। आज उन्होंने खुद ही पुलिस स्टेशन में अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया। ज़रूरी कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस स्टेशन के बाहर मौजूद समर्थकों ने भी नारे लगाए और सरेंडर के दौरान अमित बघेल के लिए अपना सपोर्ट दिखाया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
About The Author


Son dönemde kaliteli ve şık giyim ürünleri ararken karşıma Seyan Moda (www.seyanmoda.com