सहकारी समितियों में निःशुल्क हो रहा छूटे खसरों का अपडेशन – अब तक 39800 खसरे बचे है अपडेट करने को

14
IMG_6423

कलेक्टर ने अपडेट कराने किसानों से की अपील : धान बेचने के लिए जरूरी है रिकार्ड का अपडेट होना

बिलासपुर, 4 दिसम्बर 2025/खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा धान बिक्री हेतु एकीकृत पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन हेतु विभिन्न स्तर पर विकल्प उपलब्ध कराये गये है। जिले में कुल 131624 कृषकों का पंजीयन एकीकृत एग्रीस्टेक पोर्टल पर हुआ है। एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत कुछ कृषकों का खसरा एकीकृत पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है, ऐसे कृषकों का खसरा सीएससी आईडी से यूएफआर कर एकीकृत पोर्टल में अपलोड किये जाने का कार्य वर्तमान में बिलासपुर जिले के अंतर्गत 114 सगितियों के द्वारा किया जा रहा है। उक्त छुटे हुये खसरों का अपडेट किसान स्वयं ही यूएफआर मॉड्यूल से जोड़ सकता है। जिसका वेब लिंक https://cgfr.agristack.gov.in/farmer-registry-cg/#/ में जाकर लॉग इन अस को किसान सलेक्ट कर अपने आधारकार्ड नंबर से आधार लिंक मोबाईल पर ओटीपी प्राप्त कर स्वयं लॉग इन कर सकता है। कृषकों को एकबार स्वयं यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना पड़ेगा। उसके पश्चात छुटे खसरों को जोड़ने हेतु यूएफआर मॉड्यूल से स्वयं रिक्वेस्ट कर सकेगे। उक्त सुविधा उपलब्ध होने तथा लगातार समिति के अंतर्गत आनेवाले ग्रामों में मुनादी कराने व समिति कर्मचारियों, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के मैदानी अमलों के द्वारा संपर्क करने के पश्चात भी आज दिनांक पर लगभग 39800 खसरा अपडेट करने हेतु लंबित है। अतः सभी किसान भाई शासन द्वारा कृषक हित में दिये गये सुविधा का लाभ उठाते हुये उपरोक्त माध्यम से यूएफआर हेतु लंबित खसरों का समितियों में आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाईल नंबर एवं भूमि विवरण सहित उपस्थित होकर अपने छुटे हुए खसरों को जोड़ करा लेवे, ताकि धान बिक्री में कोई परेशान न हो। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने छूटे हुए सभी किसानों को अपने से संबंधित सहकारी समिति में पहुचकर रिकार्ड अपडेट करा लेने की अपील की है।

About The Author

14 thoughts on “सहकारी समितियों में निःशुल्क हो रहा छूटे खसरों का अपडेशन – अब तक 39800 खसरे बचे है अपडेट करने को

  1. I just wanted to thank you for writing this! I’ve been searching for information on this topic for days, and yours is the first article that actually answered my questions in a clear, comprehensive way. The structure of your post made it easy to find exactly what I was looking for, and I appreciated the detailed explanations. You have a real gift for breaking down complex topics into understandable pieces. I’ll definitely be checking out more of your content!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed