श्री पीतांबरा पित्र देव मंदिर में नवमी पर कन्या पूजन भोजन एवं भंडारा के साथ नवरात्र संपन्न

27
119f56b1-bfdd-4854-aebe-3146e95887e2

बिलासपुर।श्री पीतांबरा पीठ सुभाष चौक सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित त्रिदेव मंदिर में शारदीय नवरात्र उत्सव 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश महाराज ने बताया कि इस अवसर पर नवरात्रि के नवमी तिथि पर श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का विशेष पूजन और श्रृंगार नवें स्वरूप सिद्धिदात्री देवी के रूप में किया गया। साथ ही प्रतिदिन प्रातःकालीन श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक, पूजन और परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का पूजन और श्रृंगार किया जा रहा है।इसके अलावा, श्री सिद्धिविनायक जी का पूजन और श्रृंगार, और श्री महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती राजराजेश्वरी, त्रिपुरसुंदरी देवी का श्रीसूक्त षोडश मंत्र द्वारा दूधधारियापूर्वक अभिषेक किया जा रहा है। नवमी के पावन पर्व पर कन्या पूजन एवं भोजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया।

पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉक्टर दिनेश जी महाराज ने बताया कि विजयदशमी के पावन पर्व पर नवरात्र समापन किया जाएगा।विजयादशमी को ही दशहरा भी कहा जाता है, जो बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है।

भगवान राम की विजय: इस दिन भगवान श्री राम ने दस सिरों वाले लंकापति रावण का वध करके माता सीता को उसकी कैद से मुक्त कराया था। यह घटना अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है।
माँ दुर्गा की विजय: नौ दिनों के युद्ध के बाद, इसी दशमी तिथि पर माँ दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का संहार किया था। इसलिए, यह दिन शक्ति (दुर्गा) के विजय उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है।

विजयादशमी के दिन कई तरह की पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं:
भगवान राम और हनुमान जी: रावण पर विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में भगवान राम और उनके भक्त हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है।

देवी अपराजिता: इस दिन देवी अपराजिता (अपर+अजिता = जिसे पराजित न किया जा सके) की विशेष पूजा की जाती है। इन्हें विजय और साहस की देवी माना जाता है।
शस्त्र पूजा (आयुध पूजा): यह दिन शौर्य और पराक्रम का पर्व माना जाता है। इस दिन क्षत्रिय और सेना में अस्त्र-शस्त्र की पूजा का विधान है। कारीगर और व्यवसायी लोग अपने औजारों, मशीनों और वाहनों की भी पूजा करते हैं।
शमी वृक्ष: शमी के वृक्ष की भी पूजा की जाती है।

इस पर्व को विजयादशमी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह विजय (जीत) की दशमी (दसवीं तिथि) है। इसे ‘अपराजिता’ नाम से भी इसलिए जोड़ा जाता है क्योंकि: अपराजिता देवी की पूजा: इस दिन विजय की कामना से देवी अपराजिता की पूजा की जाती है। ‘अपराजिता’ का शाब्दिक अर्थ है ‘जो कभी पराजित न हो’ या ‘जिसे हराया न जा सके’।

About The Author

27 thoughts on “श्री पीतांबरा पित्र देव मंदिर में नवमी पर कन्या पूजन भोजन एवं भंडारा के साथ नवरात्र संपन्न

  1. What i don’t realize is actually how you’re not actually a lot more neatly-favored than you might be right now. You are very intelligent. You know therefore significantly in the case of this subject, produced me in my view consider it from so many various angles. Its like women and men are not involved until it’s one thing to do with Woman gaga! Your individual stuffs nice. Always deal with it up!

  2. Do you have a spam problem on this blog; I also am a blogger, and I was wondering your situation; we have developed some nice methods and we are looking to swap methods with other folks, why not shoot me an email if interested.

  3. گرافیسو پکیجی داره که واقعاً برای من فوق‌العاده بود؛ شامل آی‌دی کارت، پاسپورت و گواهینامه کشورهای مختلف از آمریکا تا ژاپن. هر مدرک با دقت بالایی طراحی شده و با نمونه‌های رسمی مطابقت کامل داره. پیشنهاد می‌کنم حتماً یه نگاه به پکیج مدارک بین‌المللی گرافیسو بندازین، مخصوصاً اگه کیفیت براتون مهمه.

  4. naturally like your web site but you have to test the spelling on quite a few of your posts. Many of them are rife with spelling problems and I find it very troublesome to inform the truth nevertheless I¦ll certainly come back again.

  5. Hiya, I’m really glad I’ve found this information. Today bloggers publish only about gossips and net and this is actually irritating. A good site with exciting content, that is what I need. Thanks for keeping this web-site, I will be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *