सीमा वर्मा की मुहिम ने आज 200 बच्चों को स्टेशनरी उपलब्ध कराई : प्रकाश राठौर ने जन्मदिन पर मुहिम को दी भेंट
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 जुलाई 2020

बिलासपुर । एक रूपया मुहिम के संचालिका सीमा वर्मा को अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्रकाश राठौर बिरगहनी चांपा छत्तीसगढ़ के द्वारा 200 जरूरत मंद बच्चों के लिए स्टेशनरी का सामान दिया गया.
एक रूपया मुहिम के द्वारा जरूरत मंद बच्चों की मदद की जाती है ।

मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा का आम जनता के लिए सन्देश है कि आप भी अपने आस पास के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करें ताकि देश का हर बच्चा शिक्षित हो और देश के विकास में अपनी भागेदारी निभा सके । आप चाहे तो हमारे मुंह से भी जुड़ सकते हैं और इस पुनीत कार्य के भागीदार बन सकते हैं । आइए नौनिहालों को सहयोग कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करें । इन्हीं शुभकामनाओं के साथ,,, सीमा वर्मा अपनी अभियान में लगातार डटी हुई हैं, खासकर उन अंतिम पंक्ति के बच्चों को स्टेशनरी सहित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होती है ।
About The Author


Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola