मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विद्या भारती के महाविद्यालय भवन का किया लोकार्पण

5
24140978-916b-4c50-bd00-29bb198ec8fd

प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में हुए शामिल : सरस्वती स्कूलों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया सम्मान

बिलासपुर, 27 सितंबर 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में नव निर्मित सरस्वती महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने विद्याभारती द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में प्रदेश के 33 जिलों के सरस्वती स्कूलों से चयनित 24 मेधावी छात्र छात्राओं और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों एवं महोत्सवों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि विद्या भारती संस्था भारत की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने में विशिष्ट योगदान दे रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र गौरव निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने की। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा, स्कूल शिक्षा मंत्री से गजेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सरस्वती स्कूल परिसर कोनी में नव निर्मित सरस्वती महाविद्यालय भवन का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। सरस्वती स्कूल परिसर के लखीराम सभा भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी जिलों के 24 प्रतिभावान छात्र छात्राओं व विभिन्न सांस्कृतिक व खेल महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरस्वती स्कूल के सैकड़ों प्रतिभाओं को सम्मानित किया। नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मेधावी छात्र-छात्राएँ अपनी मेहनत, अनुशासन और संस्कार से प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। साथ ही विद्यालय का यह नया भवन शिक्षा और ज्ञान के विस्तार का प्रतीक है, जो समाज को नई दिशा देगा।

साय ने कहा कि सरस्वती महाविद्यालय ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय एवं इसरो बेंगलुरु से एमओयू किए हैं, जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, अनुसंधान एवं तकनीकी क्षेत्र में ज्यादा अवसर मिलेंगे। साथ ही पं. सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय का स्टडी सेंटर भी यहां प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्थानीय भाषा में शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण, हाइटेक लाइब्रेरी, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे दृढ़ संकल्प और परिश्रम के साथ समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ संस्कार देने का काम कर रही है उन्होंने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्या भारती संस्था द्वारा ज्ञान परंपरा और भारती संस्कृति को सहेजने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विद्या भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री देव नारायण ने विद्या भारती के सिद्धांतों, विचारधारा और कार्य प्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरस्वती संस्थान द्वारा अब तीन महाविद्यालय की स्थापना छत्तीसगढ़ में की गई है और सात प्रकल्प है और ग्राम भारती में 1100 से अधिक विद्यालय है। इन संस्थानों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा रहा है जिससे योग्य और राष्ट्र के प्रति समर्पित बच्चों का निर्माण हो रहा है।

कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। नगर निगम महापौर पूजा विधानी, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राम भरोसा सोनी, अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़, सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष रतन चंद्राकर, सरस्वती शिशु मंदिर कोनी के अध्यक्ष मुनेश्वर कौशिक, सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति के सचिव संतोष तिवारी, बृजेंद्र शुक्ला, पुरनंदन कश्यप, रामपाल, सुजीत मित्रा, सुदामा राम साहू, दिव्या चंदेल, प्रांत प्रमुख, संचालक, प्राचार्य आचार्यों की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए सरस्वती संस्थान के आचार्य और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद थे।

About The Author

5 thoughts on “मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विद्या भारती के महाविद्यालय भवन का किया लोकार्पण

  1. Thanks for the sensible critique. Me & my neighbor were just preparing to do a little research on this. We got a grab a book from our area library but I think I learned more from this post. I am very glad to see such excellent information being shared freely out there.

  2. Thanks for another fantastic post. Where else could anybody get that kind of info in such an ideal way of writing? I have a presentation next week, and I am on the look for such information.

  3. Have you ever considered about adding a little bit more than just your articles? I mean, what you say is fundamental and everything. However think of if you added some great graphics or videos to give your posts more, “pop”! Your content is excellent but with pics and videos, this website could definitely be one of the best in its niche. Terrific blog!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed