मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव का करेंगे उद्घाटन
उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में जनहितैषी कार्यक्रमों का होगा शुभारंभ
नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने लगाए जाएंगे कई स्टॉल्स
बिलासपुर. 16 सितम्बर 2025. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 सितम्बर को स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव का उद्घाटन करेंगे। वे रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में सवेरे साढ़े नौ बजे आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित भी करेंगे। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रमोचन, अंगीकार-2025 अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आवास दिवस, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 के साथ ही लोक कल्याण मेला का राज्य स्तरीय शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में किया जाएगा। परिवहन मंत्री तथा रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरू खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण सर्वश्री राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, इन्द्रकुमार साहू, अनुज शर्मा तथा रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगी।
कार्यक्रम में विभिन्न जनहितैषी कार्यक्रमों के राज्य स्तरीय शुभारंभ के साथ ही स्वच्छता सुपर लीग टूलकिट का विमोचन किया जाएगा। स्वच्छता शपथ के साथ-साथ अंगीकार अभियान-2025 के अंतर्गत 11 हजार लाभार्थियों का ऑनलाइन गृह प्रवेश, अंगीकार अभियान-2025 के तहत पीएमएवाई (शहरी) के लाभार्थियों को चाबी वितरण, पीएमएवाई 2.0 के हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा स्वीकृति पत्र का वितरण, स्वच्छता ही सेवा-2025 के अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों को पीपीई किट का वितरण तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक भी कार्यक्रम में वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथिगण स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण के उत्सव में नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न स्टॉलों का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत हेल्प डेस्क और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सीएसपीडीसीएल द्वारा अधिकृत वेंडर्स एवं विभिन्न बैंकों के स्टॉल्स के साथ ही रायपुर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अपशिष्ट प्रसंस्करण एवं निस्तारण केन्द्र का मॉडल प्रस्तुतीकरण, खुशियों का ठेला, यूपीआई बॉक्स, डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने शहरी पथ विक्रेताओं की आनबोर्डिंग, बैंकर्स पीएम स्वनिधि योजना 2.0 पर मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) के स्टॉल्स तथा पीएम स्वनिधि योजना 2.0 के आनलाइन आवेदन की व्यवस्था तथा महिला समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस अवसर पर नगरीय निकायों में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत क्रय किए गए वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
About The Author


اکنون می توانید با استفاده از خدمات وب سایت شوپی احراز هویت صرافی های ارز دیجیتال را با استفاده از مدارک فیزیکی و معتبر بصورت نامحدود انجام دهید