उपराष्ट्रपति के पद पर सी पी राधकृष्णन के विजय प्राप्त करने पर : भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा अभिनंदन
चकरभाठा-देश के उपराष्ट्रपति के पद पर सी पी राधकृष्णन के विजय प्राप्त करने पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला बिलासपुर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक के नेतृत्व में एयरपोर्ट रोड चकरभाठा में कार्यकर्ताओं ने फटाका फोड़कर व मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में शानदार जीत हेतु एन डी ए के सम्मानित उम्मीदवार आदरणीय श्री सी पी राधकृष्णन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।
इस अवसर पर भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक ने कहा कि श्री सी पी राधकृष्णन जी तमिनाडू राज्य के पिछड़ा वर्ग समुदाय से आते हैं देश के उपराष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पद में ओबीसी को प्रतिनिधित्व के लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला बिलासपुर की ओर से शीर्ष नेतृत्व का सादर आभार प्रकट करते हैं आगे उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण रूप से विश्वास है कि राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए आपका ब्यापक अनुभव गहन ज्ञान और दूरदर्शी दृष्टिकोण देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ को और सुदृढ़ करेगा तथा भारत को नई ऊंचाइयों को ओर अग्रसर करेगा।
कार्यक्रम में मंडल भाजपा महामंत्री दीपक वर्मा, जोहित राम धुरी पार्षद, फिरतुराम बनवारे पार्षद, राजकुमार यादव पूर्व एल्डरमैन, रामेश्वर ध्रूव पूर्व पार्षद, सुनील वर्मा ,बल्लु मरावी, नवनीत कौशिक,अजय साहू, विष्णु साहू, संतोष कुमार साहू, भुनेश्वर कौशिक,मनोज राय, विकास श्रीवास, ईश्वर कौशिक, दीपक बघेल, विकाश गुप्ता चंद्रप्रकाश कौशिक, सोनू श्रीवास, बाबी वर्मा, लाला ठाकुर, नरेश साहू सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
About The Author



çocuk pornosu
Ativan Price Online
اکنون می توانید با استفاده از خدمات وب سایت شوپی احراز هویت صرافی های ارز دیجیتال را با استفاده از مدارک فیزیکی و معتبر بصورت نامحدود انجام دهید
**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.