वृहद स्तर पर करना होगा पौधारोपण ,साथ सरक्षण जरूरी-डॉ संजय अलंग

5

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 जुलाई 2020

बिलासपुर । ऑक्सीजोन क्षेत्र की अवधारणा पर वृक्षारोपण परिक्षेत्र अरपा साइड सेंदरी बिलासपुर में आज गायत्री परिवार एवम परिक्षेत्र के सदशयों द्वारा वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर
मुख्य अभ्यागत डॉ संजय अलंग संभागायुक्त बिलासपुर , गोविंदराम मिरी पूर्व सांसद, डॉ एल सी मड़रिया अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, सी पी सिंग मुख्य ट्रस्टी गायत्रीपरिवार,अक्ति राम भारद्वाज सरपंच सेंदरी विशेष रूप से ऑक्सिजोन परीक्षेत्र के पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथि स्वागत एवं देव पौधों के पूजन मंत्र उच्चारण के

उपरांत डॉ संजय अलग ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन हेतु अब वृक्षारोपण के साथ उन्हें संरक्षित करना भी जरूरी है केवल रोपण से काम नहीं चलेगा हमें संकल्पित होकर उनका संवर्धन और संरक्षण करना होगा हम सब संकल्प लें जो पौधे आज रोपित कर रहे हैं उन्हें संरक्षित भी करेंगे । अब समय आ गया है बहुत बड़े पैमाने पर हमें वृक्षारोपण करना होगा और संरक्षित भी करना होगा । पृथ्वी पर पानी पर्यावरण और जीवन बचाना है ।अब हम अब का दायित्व पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना हैं ।प्रत्येक व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में शामिल होकर अपनी सहभागिता दर्ज करनी होगी । साथ ही स्वास्थ्य और बेहतर अनुकूल वातावरण निर्मित करने की भी बात उन्होंने कही

,उक्त अवसर पर डॉक्टर एल सी मडरिया ने वैश्विक महामारी कोरोना काम मे संघर्ष के साथ हमे जीवन जीने की एक नए अंदाज और तौर तरीके को सीख दी ।जिसे हमें सीखना होगा और स्वीकार करना ही होगा । कोरोना के पहले हमे संयमित बेतरतीब जीवन जीने की आदत सी पड़ गई थी । कोरोना काल ने हमें एक नया रास्ता बता गया । अब हमें किसी भी तरह ही फिजूल की लाइफस्टाइल को बदलनी होगी। इस वैश्विक काल में हमने देखा शादी विवाह सुख दुख सब काम बिना भीड़भाड़ बिना पंगत भोज से भी सम्भव है ।
सीपी सिंह मुख्य ट्रस्टी गायत्री बिलासपुर परिवार द्वारा अब तक किए गए पर्यावरण संतुलन पर वृक्षारोपण कार्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । साथ ही उन्होंने संकल्प करते हुए कहा कि गायत्री परिवार के सदस्य इस सेक्टर में रोपे गए पौधों को नियमित सेवा भाव से देखभाल संरक्षण सुरक्षित करेंगे और यह पूरा क्षेत्र याने तुरका डीह पुल से सेदरी तक अरपा तट निश्चित ही हरियाली के साथ ऑक्सीजोन क्षेत्र के रूप में विकसित हो ये हम सबका दायित्व है और यही मेरी शुभकामनाएं भी है । पौधारोपण के दौरान डॉ संजय अलंग संभाग आयुक्त देव पौधे बरगद व आंवला के पौधे का रोपण किए साथ ही उपस्थित सदस्यों ने अनेक फलदार छायादार पौधों का रोपण किए पूरे परी क्षेत्र में लगभग 200 पौधों का रोपण किया गया।हरीयर-

बिलासपुर, हरीयर -छत्तीसगढ़, को साकार करने उक्त अवसर पर श्रीमती नंदनी पाटन वार ,बृजेश सिंह , श्रीमती जागृति साहू ,प्रताप रंजन वर्मा, बृजेश साहू, राम कुमार श्रीवास ,आर एन राजपूत, भुवन वर्मा ,डॉ शंकर यादव किशोर दुबे, चंद्र प्रकाश वर्मा, देव सेना, लक्ष्मण चंदानी ,मनीष श्रीवास, निलेश मसीह ,बी रमेश कुमार ,आनंद महाडिक ,अजय राकेश, पुष्कर प्रभात सनी विकास ,श्रीमती रंगिया प्रधान, दिलमन मींस ,श्रीमती प्रमिला भगत, सुशील भगत, पतंगों नोनहा सहित गायत्री परिवार, छत्तीसगढ़ हास्य एवं योग केंद्र, छत्रपति शिवाजी सेवा समिति, उराव समाज विकास समिति बिलासपुर के सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया ।

भुवन वर्मा
संयोजक
वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी बिलासपुर
98271 24304
????????????????????????????????????

About The Author

5 thoughts on “वृहद स्तर पर करना होगा पौधारोपण ,साथ सरक्षण जरूरी-डॉ संजय अलंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *