चोरी के वोटों से सत्ता हासिल करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी – सचिन पायलट; बिलासपुर में कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जनसभा

5
IMG_4810

पूरे जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी कांग्रेस : सभा को डॉ. महंत, बैज, बघेल व सिंहदेव ने भी संबोधित किया

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज कांग्रेस ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान के तहत एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन मैदान में आयोजित इस सभा को पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने संबोधित किया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल और अन्य मोर्चों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सचिन पायलट ने अपने संबोधन में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की मांग उठाई। उन्होंने कहा, “जो लोग वोट चुराकर सत्ता हासिल करते हैं, उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी। हम निष्पक्ष चुनाव के लिए हर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और इसे लेकर जनता के बीच जाएंगे।” पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकतंत्र को कमजोर करने और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है और सरकार विफल साबित हो रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भाषण में तीखा हमला बोलते हुए कहा, “हमारा हाइड्रोजन बम फटेगा, और यह बम भ्रष्टाचार और कुशासन को उखाड़ फेंकेगा।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का यह अभियान जनता के बीच जोश भर रहा है और लोग बदलाव चाहते हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी वोट चोर हैं। उनकी नीतियों ने जनता का विश्वास तोड़ा है।”

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि यह अभियान राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहा है, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा करना है। उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर भी सरकार को घेरा और बिलासपुर के विकास के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। टीएस सिंहदेव ने भी सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर इस अभियान को हर गांव और शहर तक ले जाने का आह्वान किया।

कांग्रेस ने इस सभा के माध्यम से ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान को और तेज करने की घोषणा की। पार्टी ने ऐलान किया कि हर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जनता से निष्पक्ष चुनाव की मांग को समर्थन देने की अपील की जाएगी। सभा में भारी भीड़ ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा, और यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सक्रियता का संकेत माना जा रहा है।

About The Author

5 thoughts on “चोरी के वोटों से सत्ता हासिल करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी – सचिन पायलट; बिलासपुर में कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed