साइबर फ्रॉड; APK फाइल खोलते ही खाते से 4 लाख पार
रायपुर | राजधानी में एक युवक 4 लाख की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। आरटीओ के नाम से युवक को ई-चालान आया। वह एपीके (APK) फाइल था। जैसे ही युवक ने फाइल को खोला, एप डाउनलोड हो गया। उसके बाद खाते से दो किश्त में पैसा निकल गया।
About The Author

