साइकिल रैली और पुरास्कर वितरण के साथ संपन्न हुआ तीन दिवासी खेल उत्सव
नगर पालिका अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 अगस्त 2025/ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त पर 29 से 31 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय खेल उत्सव का समापन आज साइकिल रैली और पुरास्कर वितरण के साथ संपन्न हुआ। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल उत्सव के तीसरे दिन संजय चौक गौरेला से फिजिकल कॉलेज मैदान पेंड्रा तक लगभग 11 किमी साइकिल रैली का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
साइकिल रैली संजय चौक गौरेला से प्रारंभ होकर ज्योतिपूर तिराहा, रानी दुर्गावती तिराहा, कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए सेमरा तिराहा से दुर्गा चौक से नेताजी चौक से फिजिकल कॉलेज मैदान में समाप्त हुआ। यहां आयोजित समापन समारोह में साइकिल रैली और मैराथन दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में पहले स्थान पर अंशुमाला बेक एवं दुसरे स्थान पर लवली टेकाम और पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर चंद्र प्रकाश एवं दुसरे स्थान पर प्रमोद ढीमर रहे। इसी तरह साइकिल रैली में महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर अंशु माला बेक एवं दुसरे स्थान पर पर्वती कैवर्त और पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर संजय कैवर्त एवं दुसरे स्थान पर मधुसुदन कैवर्त रहे।
साइकिल रैली में प्रशासनिक वर्ग में पहले स्थान पर तहसीलदार शेष नारायण जयसवाल, दुसरे स्थान पर डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र सिरमौर और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से डिप्टी कलेक्टर अमित बेक एवं महिला बाल विकास अधिकारी अमित सिन्हा रहे। समापन समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, श्री राकेश चतुरवेदी, सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावते, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहीरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, एसडीएम विक्रांत अंचल, डिप्टी कलेक्टरआकांक्षा तिवारी, डीएसपी दीपाक मिश्रा एवं निकिता तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी राजनीश तिवारी, खेल अधिकारी सीमा डेविड साहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
About The Author



**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.