डॉक्टर सीवी रमन विश्वविद्यालय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मलखंब टूर्नामेंट की करेगा मेजबानी- कुलसचिव
जब तक विद्यार्थी माटी में न खेले तब तक सफलता संभव नहीं – कुलपति
भूटान और भारत के बीच खेला गया फुटबॉल मैच
बिलासपुर। डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय में मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय खेल महोत्सव में भूटान के विद्यार्थियों एवं भारत के विद्यार्थियों बीच फुटबॉल फ्रेंडली मैच खेला गया। उसके साथ-साथ वालीबाल, बास्केटबाल, कैरम, शतरंज, अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई । जिसमें विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पंकज विक्रम पुरस्कार से सम्मानित वॉलीबॉल खिलाड़ी डॉ यामिनी जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर सभी ने शारीरिक और रूप से मजबूत होने और मानसिक रूप से संतुलित रहने का संकल्प भी लिया।
राष्ट्रीय खेल महोत्सव में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार घोष ने कहा, कि जब तक विद्यार्थी अपने मातृभूमि की मिट्टी को नहीं छूता है, जो मैदान में नहीं खेलता है। तब तक उसे जीवन में सफलता नहीं मिलती है। उन्होंने कहा मोबाइल , टीवी और घर की चारदीवारी जीवन नहीं होता है। सफल लोगों की जीवन में हमेशा खेल ने अपना विशेष स्थान रखा है ।इसलिए विद्यार्थियों को खेल अपने जीवन में स्वीकार कर हर क्षेत्र में सफलता सुनिश्चित करना चाहिए।
विश्वविद्यालय की कुल सचिव डॉ अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट मलखंब की मेजबानी की जिम्मेदारी मिली है। जिसमें ईस्ट जोन के सभी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी विश्वविद्यालय में शामिल होकर भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में वैश्विक स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध है जिसमें आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों को अवसर प्रदान किया जा रहा है । यही कारण है कि विद्यार्थियों ने खेलो इंडिया खेलो और अंतर्राष्ट्रीय योग तक विदेश में अपनी सफलता का परचम लहराया है । साथ ही साथ शारीरिक शिक्षा विभाग फैकल्टी रोहित रजक को शहीद पंकज विक्रम अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें 3 सितंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा । विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा में सभी को मंच प्रदान कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर रहा है।
इस अवसर पर 9 बार वॉलीबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रतिनिधित्व करने वाली डॉ यामिनी जायसवाल को साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय खेल महोत्सव का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि राम सिंह यादव डी एस पी सूरजपुर, एवं दीपक सिंह समाजसेवी अंबिकापुर की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं डॉ सीवी रमन विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल महोत्सव में 276 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सभी विजयी विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कार भी प्रदान कार्यक्रम में डॉ जयति चटर्जी, डॉ जयशंकर यादव ,डॉक्टर ब्रम्हेश श्रीवास्तव ,डॉ गणेश खंडेकर,डॉ युवराज श्रीवास्तव,डॉ बी जॉन,मनीष मुखर्जी, मीनाक्षी श्रीवास्तव, रोहित रजक, प्रतीक सिंह, तारिणी वर्मा साहित शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यापक खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
About The Author



