हरिहर नवग्रह परिक्षेत्र में किया गया शमी, गूलर व आंकड़ा देव पौधे का रोपण ,छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो कराटे संघ के टीम ने लिया हिस्सा

25
7f02a35c-e81f-491c-9592-3b5859044e2a

बिलासपुर। हरिहरपुर क्षेत्र में आज कुशोत्पाटनी पोला पर्व पर कार्यक्रम: आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अरपा के तट स्थित एकांतेश्वर भोलेनाथ एवं नंदी महाराज पर जलाभिषेक पूजन उपरांत छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप मिट्टी के नंदे बैलों का पूजन किया गया। हरिहर ऑक्सीजन परिक्षेत्र में नक्षत्र, नवग्रह व चंदन उद्यान विकसित अभियान के तहत आज नवग्रह परिक्षेत्र में देव पौधे समी ,गूलर एवं आंकड़ा का रोपण किया गया। विदित होगी प्रदेश का पहला वास्तु के अनुरूप नक्षत्र और नवग्रह उद्यान का निर्माण किया जा रहा है ।जिसका शुभारंभ का गत दिवस संजय अग्रवाल कलेक्टर ,डॉ संजीव शुक्ला आईजी, प्रभात मिश्रा सीसीएफ अनिल टाह, डॉक्टर एल सी मढ़रिया, विनोद तिवारी सहित हरिहर परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया था।

आज विशेष आमंत्रित संगठन के रूप में( IKA kyokushinryu )जुडो कराटे छत्तीसगढ़ टीम के बड़ी संख्या में प्रशिक्षु लड़के लड़कीयों सहित कोचर सिंहान काजल घोष फिफ्थ डॉन ब्लैक बेल्ट जापान ,सेन्सई मनोज वर्मा थर्ड डान ब्लैक बेल्ट जापान , सेंसाई राजेश सारथी सेकंड डान ब्लैक बेल्ट इंडिया विशेष रूप से उपस्थित थे।

जिन्होंने नवग्रह के ओपन परिक्षेत्र में जूडो कराटे प्रशिक्षण कार्यशाला भी रखें टीम प्रमुख सिंहान काजल घोष ने कहा कि जूडो कराटे सॉन्गसु एक विशेष जापानी मार्शल आर्ट है।
उन्होंने हरिहर टीम को आत्मरक्षा के साथ एक अच्छी गुड हेल्थ फिटनेस के लिए भी कराटे जूडो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जूडो कराटे टीम के कोच सहित सभी प्रशिक्षण मार्शल आर्ट के सदस्यों ने हरिहर उद्यान विसिटकर विभिन्न पौधों की जानकारी भी लिए और साथ ही पौधारोपण में अपनी टीम सहित सहभागिता प्रदान किया । उपरांत आज नवग्रह परिक्षेत्र में देव पौधों का रोपण किया गया । आज के भव्य कार्यक्रम में अनिल टाह ,प्रदीप कोस्टा, संजय वर्मा, रामेश्वर सोनी, डॉ सचिन पांडेय सिम्स,श्री राम यादव, जी एल कश्यप एस पी रजक मोहित श्रीवास पंकज कुंभज हितेश चौहान ओपी गुप्ता अजय रजक, मोना गणेश बोडके, योगेश गुप्ता संतोष चंद्र, सतीश वर्मा शेखर शर्मा धर्मेंद्र सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में हरिहर परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा डॉ शंकर यादव ने किया साथ ही हरिहर परिवार के सदस्यों द्वारा वृहद खरपतवार अभियान के तहत परिक्षेत्र की साफ सफाई गाजर घास हटाने का कार्य किया गया। महिला विंग के सदस्य कल्पना गुप्ता, प्रीति चौहान, डॉक्टर अन्नपूर्णा यादव, ममता गुप्ता, संध्या सारथी, सीमा कुंभज, आरती रजक गरिमा चंद्रा द्वारा परक्षेत्र में ही स्वल्पाहार बनाया गया था। जिसका सभी लोगों ने भरपूर आनंद लिया।

About The Author

25 thoughts on “हरिहर नवग्रह परिक्षेत्र में किया गया शमी, गूलर व आंकड़ा देव पौधे का रोपण ,छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो कराटे संघ के टीम ने लिया हिस्सा

  1. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *