छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की नई पहल

4

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 जुलाई 2020

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई ने सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड इनफॉर्मल एजुकेशन (CSDIE) के तहत ऑनलाइन व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम / कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिनमे 13 कोर्सेस सम्मिलित है। उन 13 कोर्सेस में से 2 कोर्सेस AutoCAD (2D&3D) और Embedded System with arduino 9 जुलाई 2020 से शुरू हो चुकी हैं। तथा बाकि के कोर्सेस 16 जुलाई 2020 से शुरू होंगी। ये सभी ऑनलाइन व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम / कार्यक्रम इस विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालय के छात्रों के पाठ्यक्रम को ध्यान में रहते हुए शुरू किया गया है। इन कोर्सेस में छात्र बड़ी संख्या में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। जिससे इन कोर्सेस के प्रति छात्रों का रुझान नज़र आ रहा है।
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई , सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड इनफॉर्मल एजुकेशन (CSDIE) के तहत मान्यता प्राप्त संस्थानों के सभी विषयों के छात्रो के लिए ऑनलाइन व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम / कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है।
ऑनलाइन व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जुलाई 2020 से शुरू हो रहा है और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 है।
वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत कोर्स इस तरह हैं-
1.AutoCAD (2D&3D),
2.Training on GIS Software,

  1. Circuit Design and SPICE Simulation,
    4.Embedded System with arduino,
    5.REVIT,
    6.Android Training,
    7.PC Hardware & Networking,
    8.Digital Design using Xilinx ISE 14.3,
    9.Introduction to Scilab for application in electrical engineering,
    10.Web Development (.Net Plateform),
    11.Operation Research,
    12.MS Office,
    13.Programming in C.

About The Author

4 thoughts on “छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की नई पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *