पंजाबी महिला संस्था और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद ने जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए स्वचालित सेंसर युक्त सैनिटाइजर मशीन प्रदान की

4

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 जुलाई 2020

बंदी महिलाओं के लिए साड़ियां और बच्चों के लिए चॉकलेट बिस्कुट तथा खिलौनों सहित कई उपहार भी दिए

(शशि कोन्हेर द्वारा)

बिलासपुर।,आदर्श पंजाबी महिला संस्था एवम गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी दयालबंद ने महिला जेल में स्वचालित सेन्सर युक्त सेनिटाइज़र मशीन भेंट की। जिससे मशीन को छुए बिना ही अपने हाथ सेनिटाएस कर सकें।, साथ ही मास्क और उसकी सुरक्षा के लिए लिक्विड भी प्रदान किया‌‌। इसी तरह महिला जेल में बंद महिलाओं के लिए साड़ियाँ एवं बच्चों के लिए , चाकलेट , बिस्कुट , खिलौने तथा अनय कई उपहार दिए !महामारी के इस दौर में अपना सिख समाज हमेशा सेवा कार्य के लिए तत्पर रहता है।और सिख समाज हमेशा ही मानव कल्याण के लिए काम करने में अग्रणी रहा है। इसी भावना के तहत आज का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।। इस कार्यक्रम में आदर्श पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्ष रूबी कौर छाबड़ा ,सचिव सुनीता चावला, संसथापिका शशि आहुजा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से कार्यकारिणी अध्यक्ष मंजीत सिंग अरोरा,प्रितपाल सिंग गम्भीर, जेल अधीक्षक संतोष मिश्रा . महिला प्रकोस्ट से सुनीता शर्मा, संगीता केरकेत्ता,कुमारी मन्दा तिवारी उपस्थित थे ।जेल अधीक्षक ने बहुत धन्यवाद दिया और इस नेक कार्य की बहुत -बहुत प्रशंसा की ।

About The Author

4 thoughts on “पंजाबी महिला संस्था और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद ने जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए स्वचालित सेंसर युक्त सैनिटाइजर मशीन प्रदान की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *