निगम के इनक्यूबेशन सेंटर में मेगा टिंकरिंग डे: द्रोणा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाया शानदार रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर- रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
बिलासपुर (छत्तीसगढ़): नगर निगम के इनक्यूबेशन सेंटर में मेगा टिंकरिंग डे आयोजित किया गया था इस अवसर पर द्रोणा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक शानदार रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।बच्चों की यह रचनात्मकता और तकनीकी समझ काबिल-ए-तारीफ रही।
इस परियोजना को सफल बनाने में स्कूल की उपप्राचार्या श्रीमती रमा मिश्रा और शिक्षक श्री सुधीर ताम्रकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की।बच्चों ने इस अवसर पर इनके द्वारा बनाए गए रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर जो पोछे के लिए जहां हाथ भी न पहुंचे उस जगह पर ये रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर काम करेगा व स्मार्ट डस्टबिन का उपयोग कैसा होगा यह बखूबी समझाया ।
द्रोणा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. अशोक पांडे, अध्यक्षा श्रीमती मीनू पांडे और प्राचार्या श्रीमती मानसी गोवर्धन ने सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आगे भी ऐसे नवाचारों के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम ने यह साबित किया कि सही मार्गदर्शन और उत्साह से बच्चे असंभव को संभव बना सकते हैं।
About The Author


For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.
should i take creatine while fasting
References:
creatine on intermittent fasting (md.kif.rocks)