हर घर तिरंगा अभियान तिरंगा रैली एवं सायकल रैली 11 अगस्त को
बिलासपुर, 6 अगस्त 2025/जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग” थीम पर आधारित है। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार 11 अगस्त को प्रातः 8 बजे से तिरंगा रैली एवं सायकल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसमें विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, युवा मण्डल, ग्रामीण युवक-युवती, खिलाड़ी, सीआरपीएफ तथा पुलिस विभाग के जवानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
About The Author


منعش أن أقرأ شيئًا مدروسًا بهذا الشكل.