इ संवर्ग शिक्षकों का पदोन्नति लिस्ट कब होगा जारी – शिव सारथी
बिलासपुर – स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत विगत दिवस सहायक शिक्षक से शिक्षक और प्रधान पाठक के पद पर थोक में पदोन्नति हुआ और कुछ दिनों पूर्व ही मिडिल स्कूल शिक्षक से व्याख्याताओं की पदोन्नति का टी संवर्ग शिक्षकों का जम्बो लिस्ट निकला गया लेकिन ई संवर्गो का कही अतापता नहीं शासन प्रशासन की इस उदासीनता के चलते उक्त संवर्ग के शिक्षकों में भारी आक्रोश उत्पन्न है क्योंकि बहुत से ऐसे शिक्षक है जो अपने प्रथम नियुक्ति दिनांक से ही शिक्षक के पद पर कार्य करते आ रहे है लगता है स्कूल शिक्षा विभाग के उदासीन रवैया के कारण मिडिल स्कूल के अधिकांश शिक्षक एक ही पद पर सेवा निवृत हो जाएंगे जो कि नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है देश का संविधान भी कहता है कि किसी भी कर्मचारी को उसकी पदोन्नति के लिए निर्धारित योग्यता एवं समय सीमा के आधार पर स्तरोनयन/पदोन्नति का लाभ अनिवार्य रूप से दिया जाना चाहिए।
उक्त अभिकथन है छत्तीसगढ़ उच्च वर्ग शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव सारथी का उनका आरोप है कि स्कूल शिक्षा विभाग पढ़ाई के स्तर को ऊंचा उठाने के नित नए प्रयोग कर रहा हैं पर उन्हें यह बात पता होना चाहिए कि स्कूलों में पढ़ाई का स्तर मात्र प्रयोगवादी क्रिया कलाप से नहीं बढ़ने वाला बल्कि उस स्कूल में कार्य करने वाले शिक्षकों के अध्ययन अध्यापन करने की इच्छाशक्ति और नवाचार से बढ़ता है ऐसे में विभाग की चाहिए की शिक्षकों को उनके मिलने वाली सेवा सुविधा को समय समय पर लाभ दिया जाना बहुत जरूरी है जबकि शासन प्रशासन कभी शिक्षकों का महंगाई भत्ता खत्म कर देता है तो वर्षों से पदोन्नति जैसे शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने वाली पदोन्नति जैसे महत्वपूर्ण लाभ को लटकाए रखा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ उच्च वर्ग शिक्षक संघ ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि अविलंब उच्च वर्ग शिक्षक से व्याख्याता के पद पर प्रमोशन किया जाए अन्यथा छत्तीसगढ़ के सभी मिडिल स्कूल शिक्षक सामूहिक विरोध प्रदर्शन के राह पर जाएंगे। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ उच्च वर्ग शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव विक्रांत करसायल ने दिया।
About The Author


What’s the ROI on this property?
What’s the appreciation rate in this area?
Is the land near water bodies or canals?