राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राज्य स्तरीय वेबीनार में भारती ने किया जिले का प्रतिनिधित्व
डाकेश्वर वर्मा की रिपोर्ट
बलौदाबाजार । 01 अगस्त 2025 | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अनुरूप एफएलएन के लक्ष्यो की प्राप्ति हेतु राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के सहायक संचालक डॉ एम सुधीश के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया | इस वेबीनार में एफएलएन के लक्ष्य प्राप्ति के क्रियान्वयन के प्रमुख मुद्दों पर ” संकुल मेन्टर्स ” के क्षमता विकास पर 12 प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा किया गया , जिसमें सभी जिले एवं विकासखंण्ड स्तर के शिक्षा अधिकारीगण, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक तथा मेंटर्स, समस्त प्राथमिक शाला के शिक्षक इस वेबीनार मे ऑनलाइन सम्मिलित हुए |
वेबीनार के 12 बिन्दुओं में से एक जादुई पिटारा का नियमित उपयोग विषय पर बलौदाबाजार जिले के विकासखंड सिमगा के शासकीय प्राथमिक शाला पौंसरी की शिक्षिका भारती वर्मा ने जिले का प्रतिनिधित्व किया | शिक्षिका भारती वर्मा ने वेबीनार में अपने शाला में निर्मित जादुई पिटारा और खेल खिलौना संग्रहालय के स्थापना के बारे में सामुदायिक सहभागिता के बारे में सविस्तार बताया | शिक्षिका के द्वारा शिक्षा में पञ्चकोशीय सिध्दांत के आधार पर निर्मित जादुई पिटारा के उपयोग के माध्यम से एफएलएन के लक्ष्यो की प्राप्ति का सउदाहरण प्रस्तुतीकरण किया गया | राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के मानकों के अनुरूप स्थानीय परिवेशीय वस्तुओं की सहायता से निर्मित अपने जादुई पिटारा का भी प्रदर्शन किया | उन्होंने बताया कि अन्नमय कोष,प्राणमय कोष,विज्ञानमय कोष,आनंदमय कोष एवं मनोंमय कोष की सहायता से हम बच्चों के भीतर कैसे व्यक्तित्व, भावनात्मक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य, बौद्धिक विकास और आंतरिक खुशी के हर पहलू का विकास कर सकते है |
राज्य स्तरीय वेबीनार में जिले की प्रतिनिधित्व करने के लिए जिला परियोजना समग्र कार्यालय के एपीसी जहीर अब्बास, बीईओ सिमगा डी एस ठाकुर, एबीईओ राकेश सिंह व सी एस ध्रुव , पीएमयू प्रोजेक्ट यूनिट के भावना वर्मा भाषा विशेषज्ञ, नगमा वर्मा टेक्निकल विशेषज्ञ,केशव प्रसाद चंद्रा गणित विशेषज्ञ, संकुल समन्यवक अशोक देवांगन, प्रधान पाठक पुष्पलता नायक , सहयोगी शिक्षक लभाष जांगडे व नजमा परवीन कुरैशी ने बधाई दिया |
About The Author




Great cleaning service in Munich, very reliable and affordable!