मोहम्मद रफी तुम्हें भुला ना पाएंगे हम – संजय वर्मा अध्यक्ष हरिहर ऑक्सीजोन
बिलासपुर।आज हरिहर आक्सीजोन वृक्षारोपण समिति द्वारा विश्व विख्यात स्वर्गीय मोहम्मद रफी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर समिति के संयोजक भुवन वर्मा ने उनके फिल्मी एवं गैर फिल्मी गीतों की जानकारी देते हुए बताया कि रफी जी ने छतीसगढ़ी गीत भी गाया गया है ।
इस अवसर हरिहर ग्रुप के संगीताचार्य एवं प्रदेश के जाने-माने गायक किशोर कुमार दुबे ने श्री रफी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रफी जी गीत की प्रस्तुति दी, साथ ही संजय वर्मा अध्यक्ष, डाक्टर शंकर यादव, पंकज कुंभकार, अजय रजक, गणेश बोड़खे, योगेश गुप्ता, श्रीमती ममता गुप्ता, तारा साहू मनीष श्रीवास प्रमोद साहू ने भी गीत गाकर मोहम्मद रफी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त अवसर पर हरिहर परिवार के सदस्य गढ़ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
About The Author



Learn how mirrors maintain UX continuity during server blocks.
Rothenberger tesisat cihazları Kaçak tespitinde çok başarılılar, fiyatları da oldukça uygun. https://fiscera.mx/uskudar-su-kacagi-tespiti/