हरिहर ऑक्सीजोन परिक्षेत्र में सावन महोत्सव की रही धूम विजेताओं को मिला पुरस्कार

0
3d9749ec-0280-4d03-8eca-ba382f268bf2

बिलासपुर।हरिहर ऑक्सीजोन मैं सावन महोत्सव एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया विदित होगी हरिया रक्षा जीवन पर्यावरण पौधारोपण सेवा संरक्षण पर कार्य करने वाली संगठन है जहां आयोजित सावन महोत्सव एवं मिलन समारोह में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया साल भर पर्यावरण क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले कार्यकर्ताओं का प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।महिलाओं के खेलकूद गीत संगीत उपरांत अरपा के तट हरिहर परक्षेत्र में वन भोज का आयोजन किया गया।समापन में अरपा गंगा आरती से किया गया भव्य रूप से आयोजन किया गया

कार्यक्रम के कार्यक्रम में अतिथिगण में अनिल टाह डॉक्टर एल सी मढ़रिया चंदन गांगुली श्रीमती सुषमा पांडे श्रीमती रेखा मदन मोहन गुल्ला श्रीमती गंगा प्रमोद साहू रहे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हरिहर परिवार की महिलाओं, कॉलेज की लड़कियां एवं बच्चों ने भाग लिये। विभिन्न खेल में महिला द्वारा भाग लिया गया, जिसमें बैलून फुलाना एवं फोड़ना, गोटी उछाल कर सिक्का डालना, एवं अन्य गेमों का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

अंत में हमारे मुख्य अतिथि अनिल टाह संरक्षक सहित अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा , डॉ शंकर यादव एवं शिव सारथी ममता गुप्ता द्वारा किया गया। पर्यावरण योद्धा सम्मान अजय रजक संतोष चंद्रा प्रमोद साहू एवं योगेश गुप्ता को उनके सराहनी योगदान के लिए प्रदान किया गया। वही खेलों के विजेताओं को फर्स्ट सेकंड थर्ड पुरस्कार का वितरण किया गया। प्रत्येक महिला सदस्य को गिफ्ट हरिहर ऑक्सीजोन, की तरफ से दिया गया।

अंत में समापन अरपा आरती से किया गया। सभी ने सुरुचि भोज का आनंद भी लिये। जिसमें लगभग सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष बच्चों में सहभागिता दी। कार्यक्रम को सफल आयोजन में हरिहर महिला विंग का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *