दिव्यांग बच्चों के लिए मेगा कैम्प का आयोजन

16
c556c4ba-d745-4ebc-ad9a-77ee33240321

बिलासपुर, 29 जुलाई 2025/समग्र शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु संचालित समावेशी शिक्षा के तहत् 21 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक जिले के सभी विकासखंडो में आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर के निर्देशानुसार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के पांचवें वर्षगाठ के अवसर पर जिला स्तर पर इन बच्चों हेतु मेगा केम्प का आयोजन किया जाना था। जिसमें विकासखंड स्तर पर आयोजित शिविरों में अनुपस्थित बच्चों को पुनः अवसर देने हेतु आंकलन सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जिला स्तर पर पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या उ.मा. विद्यालय बिलासपुर में किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार शामिल हुए।

मेगा केम्प में शहरी स्त्रोत केन्द्र, बिल्हा (ग्रामीण), कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर विकासखंड के 39 अस्थि बाधित, 25 श्रवण बाधित, 34 दृष्टि बाधित एवं 28 बौद्धिक निःशक्त बच्चे शामिल हुये। उपस्थित बच्चों को आवश्यक सहायक उपकरण यथा सी.पी. चेयर, व्हील चेयर, बैसाखी, वाकर, श्रवण यंत्र, लो विजन किट, ब्रेेल किट, आक्यूपेसनल किट, एमआर किट, एडीएल किट आदि का वितरण किया गया।

संजय अग्रवाल कलेक्टर द्वारा इस अवसर पर चिकित्सकों से वन टू वन चर्चा की गई तथा बच्चों के दिव्यांगता के अर्लीइन्टरवेन्सन हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया कि इन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुये अनुकूल व्यवहार करे तथा शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करे। बच्चों में विद्यमान क्षमता के विकास हेतु सतत् रूप से प्रयास करे तथा समाज के मुख्य धारा में शामिल करे।

विकासखंड एवं जिला स्तर तक शिविरों में महति भूमिका निर्वहन करने वाले डॉ. कतलम, डॉ. ए.एस खान, डॉ. अलखनंदा, डॉ. पंकज साहू, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डॉ. सी.पी. करन एवं श्री नीरज शुक्ला तथा समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन में सतत् रूप से कार्यरत बीआरपी अराधना शर्मा, पूर्णिमा खोब्रागढे़, सुदीप जांगड़े, श्यामनारायण पाण्डेय, गोविन्द बांधे एवं विनिता सिंह को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री अरविन्दम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय टाण्डे, जिला मिशन समन्वयक श्री ओम पाण्डेय, समग्र शिक्षा, एडीपीआ श्री रामेश्वर जायसवाल, एपीसी डॉ. अखिलेश तिवारी, एपीसी डॉ. मुकेश पाण्डेय, यूआरसी श्री वासुदेव पाण्डेय, श्री देवी चंद्राकर, श्री प्रमोद शुक्ला एवं श्रीमती सीमा त्रिपाठी बीआरसीसी के साथ-साथ जिले के सभी बीआरपी, स्पेशल एजुकेटर, शिक्षक एवं पालक उपस्थित रहे।

About The Author

16 thoughts on “दिव्यांग बच्चों के लिए मेगा कैम्प का आयोजन

  1. Thank you for being such a clear, reasoned voice in what can often be a chaotic online environment. Your ability to present balanced arguments, even on potentially contentious topics, is truly appreciated and fosters meaningful discussion.

  2. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

  3. لا يمكن تجاهل أهمية فوائد النوم بكثرة في الحياة اليومية، خصوصًا لمن يهتم بصحته. تشير دراسات حديثة إلى أن فوائد النوم بكثرة يحتوي على مركبات فعالة تعزز مناعة الجسم. وقد تم استخدام فوائد النوم بكثرة منذ العصور القديمة في الطب الشعبي والطب النبوي. الاعتدال في استهلاك فوائد النوم بكثرة هو المفتاح للحصول على فوائده. من المهم تسليط الضوء على فوائد النوم بكثرة كعنصر طبيعي يعزز الصحة.

  4. Many travelers are now turning to vacation internationale packages to maximize enjoyment and minimize planning stress. I also think travel insurance plays a crucial role in a successful trip. When planning a holiday in 2025, don’t forget to compare travel credit cards to get the most value. I also think vacation destinations plays a crucial role in a successful trip.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed