गौधाम योजना अतिशीघ्र प्रारंभ करे लव जिहाद, धर्मांतरण एवं गो तस्करी पर कड़ाई से सरकार लगाए रोक – संतराम बालक दास महात्यागी

0
02f2f61f-564e-4709-8b89-9ba7a33d6cd2

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सदानी दरबार तीर्थ में प्रदेश स्तरीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन हुआ इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रमुख संत राम बालक दास महात्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ धार्मिक प्रदेश है मां कौशल्या की जन्म भूमि है ऐसे प्रदेश में धर्मांतरण एवं लव जिहाद की घटनाएं बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है हिंदूवादी सरकार के 2 साल सत्तासीन होने के पश्चात भी अभी तक कठोर कानून नहीं बनना बहुत ही दुख का विषय है।

इस अवसर पर मंच पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित रहे उनके समक्ष राम बालक दास ने कहा कि हम संत हैं शासन से निवेदन नहीं करते बल्कि शासन को आदेश देते हैं कि शीघ्र ही धर्मांतरण एवं लव जिहाद को रोकने हेतु सख्त कानून बनें और जो लोग हमारी बहन बेटियों के ऊपर गलत दृष्टि डालते हैं जो हमारे मंदिरों को तोड़ते हैं ऐसे जिहादी बुद्धि के विधर्मीर्यों के ऊपर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई उत्तर प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ शासन को भी करना चाहिए साथ ही सड़कों में मरती हुई गायों के बारे में चिंता में करते हुए संत ने कहा कि गोधाम योजना को तत्काल लागू करके समस्त गोवंश की सुरक्षा सरकार को निश्चित करना चाहिए। छग के मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं ने अपने उद्बोधन में कहा कि बहुत जल्द विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लाकर धर्मांतरण गो तस्करी और गोधाम योजना का दिया आश्वासन।इस अवसर पर प्रदेश भर के हिंदू वीर उपस्थित रहे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की विशेष उपस्थिति रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *