सुंदर पिचाई- कभी पानी के लिए कतारों में खड़े रहने वाला संघर्षशील युवा आज है सीईओ गूगल: नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर

9
5a15a787-a5ee-40cb-9e91-e876b1f3f18e

दिल्ली।सुंदर पिचाई का सफर बचपन में पानी के लिए लाइन लगने से लेकर Google के CEO पद तक का रहा है। जानिए कैसे उन्होंने मुश्किलों को पार कर सफलता हासिल की और दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के CEO बने। गूगल सीईओ Sundar Pichai की नेटवर्थ में आई तेजी, बिलियनेयर्स लिस्ट में शामिल हुए ।

सुंदर पिचाई भारतीय मूल के गूगल सीईओ हैं. अब गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की नेटवर्थ में एकदम में इजाफा हुआ है, जिसके बाद सुंदर पिचाई की नेटवर्थ अब 1.1 अरब डॉलर हो गई है. वहीं फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, सुंदर पिचाई की नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर है. दिग्गज कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के बारे में तो आप जानते ही होंगे. सुंदर पिचाई भारतीय मूल के गूगल सीईओ हैं. अब गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की नेटवर्थ में एकदम में इजाफा हुआ है, जिसके बाद सुंदर पिचाई की नेटवर्थ अब 1.1 अरब डॉलर हो गई है. वहीं फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, सुंदर पिचाई की नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर है.

सुंदर पिचाई की नेटवर्क में इजाफा होने का कारण….
53 साल के सुंदर पिचाई की नेटवर्थ में इस इजाफे होने का कारण गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का अच्छा परिणाम है. दरअसल, बुधवार को कंपनी ने अपनी क्वार्टर रिपोर्ट जारी की, जिसमें कंपनी का प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में 28.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 2.35 लाख करोड़ रुपए रहा. वहीं इस दौरान कमाई 96.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 8.04 लाख करोड़ रुपए रही. इस मुनाफे का कारण एआई की बढ़ती मांग है. इसके बाद कंपनी की वैल्यू 2.3 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई, जिससे सुंदर पिचाई के शेयरों की कीमत में इजाफा हुआ और उनकी नेटवर्थ में भी. इस दौरान अल्फाबेट के शेयर 4.1% तक बढ़ गए, दो कि 2 महीने में सबसे ज्यादा है.

आपको बता दें कि सुंदर पिचाई का जन्म जुलाई 1972 में चेन्नई में हुआ था उनके पिता एक ब्रिटिश कंपनी जीईसी में इंजीनियर थे. सुंदर पिचाई का बचपन काफी साधारण तरीके से बीता था. उन्होंने 17 साल की उम्र में IIT की प्रवेश परीक्षा पास कर खड़गपुर में दाखिला लिया और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की शुरुआत की.
बाद में सुंदर पिचाई आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय चले गए. इस दौरान पिचाई ने काफी संघर्ष किया. साल 2004 में सुंदर पिचाई ने एक मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव के रूप में गूगल को जॉइन किया था.

About The Author

9 thoughts on “सुंदर पिचाई- कभी पानी के लिए कतारों में खड़े रहने वाला संघर्षशील युवा आज है सीईओ गूगल: नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर

  1. National Space Science Olympiad (NSSO). A nationwide initiative to find budding space scientist across Indian schools. The event is being organized by EHF (EduHeal Foundation) with understanding with ISRO to build scientific temperament and 21st century skills in students.

  2. English as a global language has undoubtedly become an important aspect that indirectly determines the future of our students. The widespread acceptance and understanding of this language around the world, whether it be a student’s educational aspirations, a future career, or simply being incorporated into society can’t be denied.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *