हरिहर परिक्षेत्र के नवग्रह उद्यान में हुआ कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा देव पौधा चंदन का रोपण : प्रकृति हमें सदैव मुस्कुराने का अवसर देती – संजय

54
4bf667f5-4c75-482a-9569-2a459f5c41a2

बिलासपुर। हरिहर ऑक्सीजन परिक्षेत्र में आज हरियाली तीज के पावन दिवस पर परिक्षेत्र के जिला प्रशासन की सहयोग से निर्मित नवग्रह वाटिका में ग्रहों के अनुरूप देव पौधों का रोपण अभियान का शुभारंभ किया गया किया गया। उक्त अवसर पर संजय अग्रवाल कलेक्टर बिलासपुर द्वारा नवग्रह के प्रथम देव पौधे चंदन का रोपण किया गया। वही सत्यदेव शर्मा प्रमुख वन विकास निगम द्वारा पीपल पौधे का रोपण किया गया।

रोपण की पूर्व हरिहर ऑक्सीजोन संजय अग्रवाल, संरक्षक सदस्य अनिल टाह, डॉ एल सी मढ़रिया, चंदन गांगुली व सदस्यों द्वारा परिसर में स्थित एकांत ईश्वर एकांतेश्वर भोलेनाथ दक्षिणेश्वर हनुमान जी की मंदिर में पूजा अर्चना उपरांत पौधों की हमारे जीवन की में सहभागिता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति हमें सदैव मुस्कुराने का अवसर देती है। नेचर ही हमारा एक्चुअल साथी होता है, अरपा के पावन धरा का यह परिचय सुकून और शांति के साथ बहुत कुछ हमे सीख देता है।

हम सबने कोरोना काल मे ऑक्सीजन की महत्ता को जाना है समझा और देखा भी है।मैं आम जनों को अनुरोध करता हूं सेवा जतन के साथ पौधारोपण को अपने जीवन की प्रमुख कार्यों में शामिल करें। यहां देव, फलदार, छायादार एवं औषधि पौधों का लगभग तीन हजार पांच सौ पौधों का विकसित उद्यान देखकर मुझे बेहद खुशी हुई। हरिहर के अगले फेस में नवग्रह, नक्षत्र व चंदन वाटिका का निर्माण का कार्य प्रगति पर है । मेरी शुभकामनाएं हैं यह नवग्रह व नक्षत्र वाटिका आने वाले समय में लोगों के लिए वास्तु के रूप देव स्थल, धार्मिक पूजा स्थल के रूप में विकसित हो।

सत्यदेव शर्मा ने कहा कि नवग्रह नक्षत्र वाटिका के निर्माण में वन विकास निगम विभाग भी आपके साथ मिलकर कार्य करेंगे एवं वन विभाग से सहयोग का आश्वासन देता हूं।अनिल टाह ने उद्यान में जुड़े हुए समर्पित सेवा भावी कार्यकर्ता महिलाओं पुरुषों की समर्पण भाव को अवगत कराये, वही डॉ मढ़रिया ने 5 साल पूर्व विषम परिस्थिति में उद्यान को कैसे जल व पौध सेवा कर जीवंत रखने सदस्यों की मेहनत को सराहना करते हुये शुभकामनाएं दिये।

हरिहर के सदस्य पर्यावरण के लिए समर्पित शेखर शर्मा, सतीश वर्मा, अजय रजक व संतोष चंद्र का कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा ,डॉ शंकर यादव ,शिव सारथी ने किया।उक्त अवसर पर संजय वर्मा, एसपी रजक, किशोर दुबे,तारा साहू पंकज कुंभज, संतोष चंद्रा, नंदिनी पाटनवर, जागेश्वरी बृजेश साहू मोहित श्रीवास, प्रदीप कोस्टा, गरिमा चंद्रा सहित हरिहर ऑक्सीजन परिवार, गायत्री परिवार एवं वन विभाग के अनेक सदस्य गण उपस्थित थे।

About The Author

54 thoughts on “हरिहर परिक्षेत्र के नवग्रह उद्यान में हुआ कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा देव पौधा चंदन का रोपण : प्रकृति हमें सदैव मुस्कुराने का अवसर देती – संजय

  1. You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

  2. **mitolyn**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *