महर्षि विद्या मंदिर-2, राजेंद्र नगर में विद्यार्थियों द्वारा भागवत गीता के प्रथम अध्याय का पठन
बिलासपुर।महर्षि विद्या मंदिर -2, राजेंद्र नगर, बिलासपुर में महर्षि विश्व शांति आंदोलन की एक इकाई, महर्षि जान जागरण अभियान (MAJA) के अंतर्गत दिनांक 12/07/25 को विद्यार्थियों द्वारा भागवत गीता के प्रथम अध्याय का पठन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम गुरु पूजा की गई तत्पश्चात प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी और पालकगणों ने सामूहिक भावातीत ध्यान किया गया l उसके पश्चात कार्यक्रम आरंभ किया गया l जिसमें विद्यार्थियों द्वारा भागवत गीता के श्लोक का वाचन और उसका अर्थ बताया गया जिसमें बताया कि महाभारत के युद्ध के आरंभ में जब अर्जुन अपने सारथी बने श्री कृष्ण से अपना रथ रणभूमि के मध्य में लाने के लिए कहते हैं ताकि वह ठीक तरह से सभी चीजों का परीक्षण कर सकें किंतु जब उन्होंने पाया कि उनके विरुद्ध अपने स्वजन ही है तब वे दुविधा में पड़ गए और उन्होंने श्री कृष्ण से मार्गदर्शन मांगा इस सारी परिस्थितियों का चित्रित जीवंत वर्णन विद्यार्थियों के द्वारा किया गया l ध्यान शिक्षिका श्रीमती शिखा द्विवेदी के द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया गया तथा तथा गीता के भाव को उन्होंने सभी के सामने स्पष्ट किया l तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री चरण सिंह यादव इन्होंने भागवत गीता का हमारे जीवन में क्या उद्देश्य है क्या स्थान है साथ ही साथ भावातीत ध्यान हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है । साथ ही महर्षि महेश योगी जी तथा महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष ब्रह्मचारी श्री गिरीश वर्मा जी के भावातीत ध्यान के माध्यम से विश्व में शांति स्थापित करने के प्रयासों का भी उल्लेख किया।
आज के इस आधुनिक युग में भागवत गीता का ज्ञान हमें किस तरह से हर समस्याओं का सामना करने के लिए मदद करता है यह उन्होंने बताया l पालकों आप इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सहयोग किया l विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत है गीता पाठ से पलक अत्याधिक प्रसन्न थे l उन्होंने भी इस कार्यक्रम के प्रशंसा में अपने कुछ शब्द द्वारा अपनी भावनाएं व्यक्त की l श्री शैलेन्द्र यादव इन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस तरह के विद्यार्थियों की प्रस्तुति द्वारा काफी खुशी हुई और आज के विद्यार्थियों के द्वारा गीता का पाठन करना कितना अच्छा है यह उन्होंने बताया साथ ही साथ विद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किए जाने पर उन्होंने पाठशाला के समस्त विद्यार्थी और प्राचार्य का आभार व्यक्त किया तथा इस तरह के कार्यक्रम हमेशा आयोजित कराने का सुझाव दिया और वह हर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ऐसा उन्होंने आश्वासन भी दिया l श्रीमती मोनी यादव इन्होंने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की उन्होंने कहा कि उनकी बेटी कभी भी सामने आकर बोलने से घबराती थीं लेकिन अपनी बेटी के द्वारा प्रस्तुत किया इस श्लोक की वजह से वह काफी खुश हुई है l तथा इस कार्यक्रम के आयोजन पर उन्होंने विद्यालय के समस्त शिक्षकों का अभिनंदन और आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम का संचालन कुमारी बबिता सामंत द्वारा किया गया l तथा समस्त शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया l महर्षि विद्या मंदिर द्वारा इस तरह के शैक्षणिक आध्यात्मिक कार्यक्रम हमेशा से ही आयोजन किया जाता रहा है और हमेशा किया जाता रहेगा ताकि आज के इस आधुनिक युग में विद्यार्थीयों शैक्षणिक और आध्यात्मिक विकास हो सके।
About The Author



This was so helpful and exactly what I needed today. Keep up the awesome work you’re doing!
Always a pleasure to read your blogs.