Tesla Launch India: भारत में टेस्ला की एंट्री, मुंबई में खुला पहला शोरूम
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की मंगलवार (15 जुलाई, 2025) से भारत में आधिकारिक एंट्री हो गई. टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खुल गया. कंपनी ने फिलहाल भारत में मॉडल वाई लॉन्च किया है.
मुंबई/दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में 15 जुलाई यानी मंगलवार से भारत में एंट्री हो गई. टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खुल गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार सुबह टेस्ला के शोरूम का उद्घाटन किया. टेस्ला का ये भारत में पहला शोरूम है. बता दें कि टेस्ला की भारत में लॉन्चिंग का लोगों को लंबे समय से इंतजार था लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो रहा है. इसी के साथ देश में टेस्ला कारों की बुकिंग शुरू हो रही है. कंपनी पिछले कई सालों से भारत में आने की योजना बना रही थी. लेकिन ये सपना अब जाकर पूरा हुआ है.
चार हजार वर्गफुट में फैला है मुंबई में टेस्ला का शोरूम
बता दें कि टेस्ला का मुंबई में खुला शोरूम 4,000 वर्गफुट में फैला हुआ है. जो भारत में कंपनी का पहला शोरूम है. शुरुआती दौर में टेस्ला चीन में बनी कारों की पहले खेप भारत आई है. इसके साथ ही भारतीय ग्राहक पहली बार टेस्ला की कारों को घरेलू सड़कों पर चलते हुए देख पाएंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही टेस्ला ने मुंबई, पुणे और दिल्ली में अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली थी. इनमें सप्लाई चेन, आईटी, ऑपरेशन बिजनेस सपोर्ट, चार्जिंग इंफ्रा, एआई और रोबोटिक, सेल्स और कस्टमर सपोर्ट समेत कई विभागों के लिए आवेदन मांगे गए थे. बताया जा रहा है कि मुंबई के बाद टेस्ला का अगला शोरूम दिल्ली में खुल सकता है.
About The Author


Your blog is a testament to your dedication to your craft. Your commitment to excellence is evident in every aspect of your writing. Thank you for being such a positive influence in the online community.
Magnificent beat I would like to apprentice while you amend your site how can i subscribe for a blog web site The account helped me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear idea