जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार अलंकरण समारोह सम्पन्न:मुख्य अतिथि राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने स्काउट-गाइड्स को किया सम्मानित

बिलासपुर, 02 जुलाई 2025/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ जिला संघ बिलासपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार अलंकरण एवं प्रमाण पत्र वितरण सम्मान समारोह का भव्य आयोजन जे.के. साइंस, आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, कर्रा, बिलासपुर में किया गया। समारोह में जिले के राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट-गाइड्स, रोवर्स-रेंजर्स एवं प्रशिक्षण शिविरों में भाग ले चुके सेवकों को सम्मानित किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त श्री चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने की, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जे.के. कॉलेज के चेयरमेन इंजिनियर के. खान, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री विजय कुमार यादव एवं जे.के.कॉलेज सचिव डॉ.आई.ए.खान, डायरेक्टर जे.के कॉलेज डॉ.आशीष सिंह राज्य के अन्य गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान जिले के उन सभी स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स एवं स्काउटर-गाइडर्स को सम्मानित किया गया जिन्होंने राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त किया एवं राष्ट्रीय स्तर के एडवेंचर शिविरों (दार्जिलिंग, मनाली, पंचमढ़ी) एवं राज्य स्तरीय शिविर जलकी (महासमुंद) में सहभागिता निभाई। उन्हें प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि राज्यपाल पुरस्कार केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक है। यह स्काउट्स-गाइड्स को सेवा, नेतृत्व और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने सभी राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों से राष्ट्रपति पुरस्कार की दिशा में आगे बढ़ने का आव्हान किया। उन्होंने स्काउटिंग के आदर्श वाक्यों, सिद्धांतों और सेवा भावना की चर्चा करते हुए इसे युवाओं के चरित्र निर्माण का सर्वाेत्तम माध्यम बताया। चेयरमेन इंजिनियर के. खान ने नारी सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आज की युवतियाँ हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं, और स्काउटिंग उन्हें आत्मविश्वास, नेतृत्व व जिम्मेदारी की भावना देती है। उन्होंने भारतीय इतिहास के प्रेरक प्रसंगों को साझा करते हुए सभी को देश के लिए समर्पित होने की प्रेरणा दी।
जिला मुख्य आयुक्त श्री चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने स्काउटिंग की सामाजिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउटिंग केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह एक ऐसी जीवन पद्धति है जो अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को विकसित करता है। कार्यक्रम का संचालन सहायक राज्य आयुक्त श्री भूपेंद्र शर्मा द्वारा अत्यंत संयोजित एवं प्रभावशाली रूप से किया गया। समारोह के पश्चात सभी अतिथियों एवं पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। इस कार्यक्रम ने न केवल युवाओं को सम्मानित किया, बल्कि उन्हें आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण हेतु और अधिक प्रेरणा भी दी। बिलासपुर जिले के स्काउटिंग इतिहास में यह आयोजन एक गौरवपूर्ण अध्याय के रूप में याद किया जाएगा।
About The Author

This is the kind of topic I enjoy reading.
Thanks recompense sharing. It’s top quality.
This is a question which is near to my heart… Numberless thanks! Exactly where can I upon the phone details an eye to questions?
Я оцениваю объективный подход автора и его стремление представить полную картину проблемы.
I loved as much as you will receive carried out right here. The sketch is tasteful, your authored material stylish. nonetheless, you command get bought an shakiness over that you wish be delivering the following. unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this increase.
Автор представляет различные точки зрения на проблему без предвзятости.