मोर गांव मोर पानी अभियान-ग्रामीणों ने पानी की हर बूंद सहेजने और हरित क्रांति लाने लिया संकल्प

958
174477bf-f958-422d-bc0a-b85b00c79279

बिलासपुर/जिला प्रशासन द्वारा मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत लोगों को जल संरक्षण के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस जागरूकता कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ग्रामीण सभी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। इसी कड़ी में सभी ब्लॉक में पशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सभी ब्लॉक में इस संबंध में पशिक्षण आयोजित किया गया। मस्तूरी ब्लॉक के क्लस्टर चिल्हाटी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर पानी की हर बूंद सहेजने और हरित क्रांति लाने दृढ़ संकल्प इस दफा कर लिया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 गांवों के कुल 135 सदस्य शामिल हुए। जनपद सभापति श्रीमती सरिता नायक, चिल्हाटी सरपंच श्रीमती मधु पैकरा, सोन सरपंच श्रीमती तारा बाई के अलावा तहसीलदार प्रकाश साहू, कार्यक्रम अधिकारी रूचि विश्वकर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। प्रशिक्षण में ग्रामीणों ने भी भाग लिया इसमें जल संचयन और प्रबंधन के सम्बन्ध में जागरूकता, समुदायों क़ो जल संसाधनों के संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर संतोष देवांगन, बाल्मिकी धीवर, अखिलेश सिंह, प्रवीण वस्त्रकार इस सभी ने मोर गांव मोर पानी महाअभियान, भू जल संरक्षण अभियान, पानी की एक एक बूंद बचाओ कल को सुरक्षित करो, जल बचाओ पेड़ लगाओ जीवन और कल बचाओ इन सभी विषयो की विस्तृत से जानकारी दी।

About The Author

958 thoughts on “मोर गांव मोर पानी अभियान-ग्रामीणों ने पानी की हर बूंद सहेजने और हरित क्रांति लाने लिया संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *