डॉ. मढरिया तेलंगाना में नेत्र विशेषज्ञों के सर्वोच्च सम्मान से किए गए सम्मानित

1
ea23e7bb-0ada-4add-a834-c611dbb0be6d

बिलासपुर – हैदराबाद में आयोजित नेत्र विशेषज्ञों के एकॉइन सोसायटी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में बिलासपुर के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एकॉइन एवं आशीर्वाद लेजर फेको नेत्र चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ. एल.सी. मढरिया को तेलंगाना नेत्र विशेषज्ञों के सवोच्च सम्मान पद्मभूषण डॉ. वी.पी. शिवा रेड्डी मेमोरियल डॉ. रामप्रसाद एकॉइन तेलंगाना स्टेट ओरेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।

हैदराबाद में 11 से 12 मई 2025 को आयोजित तेलंगाना एकॉइन स्टेट कॉन्फ्रेंस सरोजनी देवी नेत्र अस्पताल हैदराबाद में आयोजित किया गया था इस सम्मेलन में तेलंगाना के लगभग 225 नेत्र विशेषज्ञों ने भाग लिया सरोजिनी देवी नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर सुब्रामण्यम एवं ऑल इंडिया आप्थाल्मालॉजिकल सोसायटी के कोषाध्यक्ष डॉ मनोज माथुर के आतिथ्य में यह तेलंगाना नेत्र विशेषज्ञों का सम्मेलन आयोजित किया गया था हैदराबाद के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सी. शरद बाबू अध्यक्ष तेलंगाना एकॉइन व प्रोफेसर डॉ. वाय रमन सचिन एकॉइन एवं अन्य नेत्र विशेषज्ञों द्वारा अंधत्व के विभिन्न कारण जैसे मोतियाबिंद, कांचबिंद , डायबिटीज, बच्चों में आरओपी (ROP) मायोपिया व आंख के कैंसर के बारे में विविध जानकारी व बच्चों के आँख के बीमारी व ईलाज के उपाय के बारे में बताया गया| डॉ. मढरिया द्वारा मोतियाबिंद के एडवांस फेको से ऑपरेशन के बारे में व डायबिटीज से हो रहे अंधत्व के एडवांस इलाज इंजेक्शन ब्रोलुजुमेब पेगामैक्स के बारे में व्याख्यान दिया एवं उन्हें सम्मानित किया गया |

इस एकॉइन नेत्र विशेषज्ञ के सम्मेलन में पूरे भारत से नेत्र विशेषज्ञ आए जिन्होंने अपने-अपने विचार रखें डॉ. भट्टाचार्य गुवाहाटी से, डॉ. प्रोफेसर प्रतिमा ट्रिची से, डॉ. चेतन कुमार बेंगलुरु व अन्य नेत्र विशेषज्ञ आए थे एकॉइन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रोफेसर सपन सामंता ने बताया पूरे भारत वर्ष में एकॉइन द्वारा नेत्र विशेषज्ञों का सम्मेलन रखा जाता है यह हमारे देश में अंधत्व निवारण कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा |

About The Author

1 thought on “डॉ. मढरिया तेलंगाना में नेत्र विशेषज्ञों के सर्वोच्च सम्मान से किए गए सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed