उत्कर्ष योजना के तहत इमपेनेलमेंट के लिए 20 मई तक प्रस्ताव आमंत्रित
बिलासपुर,15 मई 2025/पण्डित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत निजी आवासीय विद्यालयों के इम्पैनलमेन्ट के लिए 20 मई तक प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ग्रामीण प्रतिभावान विद्यार्थियों को निजी आवासीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया जाता है। सहायक आयुक्त आकांक्षा पटेल ने बताया कि योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित सीबीएसई या आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित आवासीय शालाओं में से विद्यालयों का चयन किया जाना है।
चयनित किये गये विद्यालयों में विभाग द्वारा चयनित अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के कक्षा 6वीं के विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया जायेगा। शालाओं में दाखिला के लिए समस्त शुल्क का वहन विभाग द्वारा किया जायेगा। इच्छुक एवं पात्र संस्थाएं निर्धारित मापदण्ड के अनुसार वर्तमान स्थिति, विगत 5 वर्ष की संस्था की गतिविधियां एवं बच्चों के गुणात्मक उत्कर्ष संबंधी उपलब्धि आदि पर विस्तृत प्रतिवेदन के साथ 20 मई तक प्रस्ताव मंगाए गये हैं। ओल्ड कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्ताव देंगे ताकि संस्था का निरीक्षण किया जा सके।
About The Author


Читателям предоставляется возможность обдумать и обсудить представленные факты и аргументы.
This was very informative. I appreciate the clarity and depth.