फिल्म निर्माण योगदान के लिए एस अंशु को मिला विशेष प्रतिभा सम्मान

54
f13feda3-262a-43e9-a93e-4df7307000ae

रायपुर, 14 अप्रैल छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 79वें महाधिवेशन के उपलक्ष्य में युवा फिल्मकार और लेखक एस अंशु धुरंधर को उनके फिल्म निर्माण कार्यों के लिए विशेष प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान रायपुर स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राज्य के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप और रायपुर राज के राजप्रधान जगेश्वर वर्मा द्वारा प्रदान किया गया।

एस अंशु अब तक पाँच फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, जिनमें कुंग फू चाइल्ड, द अल्टीमेट कुंग फू चाइल्ड, महानीति, कर्तव्य की ओर और वर्ष 2025 में बनी छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम शामिल हैं। यह डॉक्युमेंट्री प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पहलवान चिंताराम टिकरिहा के जीवन पर आधारित है, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिली।

उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 17 वर्ष की उम्र में की थी। निर्देशन के साथ-साथ वे साहित्य के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। उनकी चार पुस्तकें – अधिनायक, सरस्वती, चिंताराम और बाल क्रांतिकारी अब तक प्रकाशित हो चुकी हैं। धुरंधर की आगामी कार्यों में तीन नई डॉक्युमेंट्री फिल्में शामिल हैं, साथ ही युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और अवसाद से बाहर निकालने हेतु वे दो पुस्तकें भी लिख रहे हैं।

About The Author

54 thoughts on “फिल्म निर्माण योगदान के लिए एस अंशु को मिला विशेष प्रतिभा सम्मान

  1. Greetings! Very serviceable advice within this article! It’s the petty changes which will make the largest changes. Thanks a a quantity towards sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed