गौरवपूर्ण उपलब्धि रहा : श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल का

बिलासपुर ।पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल (छत्तीसगढ़) के कक्षा 9वीं के प्रतिभाशाली छात्र अविनाश चंद्राकर ने 6वें अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी की ओर से खेलते हुए अविनाश चंद्राकर ने शानदार 88 रन बनाए, जिससे उनकी टीम 325 रनों का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही। उनके प्रयासों से पॉलीन क्रिकेट अकादमी पर 230 रनों की शानदार जीत मिली, जिससे टीम फाइनल में पहुंच गई।
पूरे टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अविनाश चंद्राकर को मैन ऑफ द मैच और प्रतिष्ठित मैन ऑफ द सीरीज दोनों पुरस्कारों से सम्मानित किया गया! उन्हें आगे और भी सफलता और उपलब्धियाँ हासिल करने की शुभकामनाएँ!
About The Author
