J&K Pahalgam Terror Attack: दर्दनाक आतंकी हमले में मृतकों की संख्या 16 पहुंची, PM ने जताया शोक

35
IMG_1751

J&K Pahalgam Terror Attack :जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) की सरजमीं आतंकी हमले (terrorist attack) से लहूलुहान हो गई, जहां पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई. आतंकी हमले में मृतकों की संख्या 16 पहुंच गई, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

बेहद दर्दनाक हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वायड द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. गोलीबारी वाले इलाके में सेना और राज्य पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई. चप्पे-चप्पे पर जवानों की भीड़ दिख रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी घटना पर दुख जताया है. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है.

गोलीबारी से दहल उठा क्षेत्र

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में काफी दिनों से सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन मंगलवार को पृथ्वी अचानक तब लथपथ हो गई जब आतंकियों ने पर्यटकों को देखकर अंधाधुंध फायरिंग की. आतंकियों ने दर्दनाक तरीके से 16 पर्यटकों की मौत के घाट उतार दिया, जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए. अभी कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखा. पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. आगे पीएम मोदी ने आगे लिखा- इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.

About The Author

35 thoughts on "J&K Pahalgam Terror Attack: दर्दनाक आतंकी हमले में मृतकों की संख्या 16 पहुंची, PM ने जताया शोक"

  1. I don’t even understand how I stopped up right here, but I thought this submit was once great. I do not know who you’re however definitely you’re going to a famous blogger should you aren’t already 😉 Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed