World Homeopathy Day 2025 बिलासपुर होम्योपैथिक चिकित्सा संघ ने मनाया विश्व होम्योपैथी दिवस

5
45f5bbf9-38b2-46e4-b962-8fa74ec67fd5

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 अप्रैल 2025

बिलासपुर। होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के चिकित्सकों ने हॉटल प्रीत में होम्योपैथी के जनक डॉ. हेनिमेन जी के 270वें जन्मदिवस को वर्ष भर सेवा कार्यक्रम के रूप में मनाए जाने हेतु, प्रतिवर्ष की भांति 10 अप्रैल 2025 को विन्न होम्योपैथी दिवस मनाया।

सर्वप्रथम संघ के संरक्षक डॉ. अजित मिश्रा, अध्यक्षा डॉ, श्रीमती जे. नूतन गुप्ता वरिष्ठ महिला चिकित्सक ,डॉ. श्रीमती पूर्णिमा मंडल जी के द्वारा डॉ. हैनिमैन व सरस्वती माँ जी के चित्र पर पुष्पांजलि दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। संरक्षक महोदय जी द्वारा उपस्तिथ चिकित्सकों को सही दिशा में होम्योपेथी के साथ चलने व प्रैक्टिस में आने वाली बाधा से निकलकर निरंतर सेवाकार्य में लगन के साथ लगे रहने की सारगर्भित बात कहि गयी। कोषाध्यक्ष डॉ. संजय यादव के द्वारा वर्तमान कार्यकाल में हुए कार्यों च आय-व्यय सम्बंधित वित्तीय स्थिति से अवगत किया गया। साथ ही आज संघ के नवींन पदाधिकारियों का डॉ. अंशुमन जैन जी के मार्गदर्शन में गठन किया गया।

जिसमे आगामी वर्षों के लिए संघ के नवीन अध्यक्ष डॉ.कमलेश केशकर, उपाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार दीक्षित, कोषाध्यक्ष – डॉ. निशा ब्रोकर, सचिव डॉ. ओमप्रकाश ड़हरिया, सहसचिव डॉ. ऋषि कश्यप, डॉ. प्रह्लाद साहू, विधि प्रभारी डॉ. अदिति पाठक, मीडिया प्रभारी डॉ. झरना सिन्हा, अकादमीक/ सेमिनार/मेडिकल कैंप प्रभारी – डॉ. अंशुमन जेन, डॉ. अभिषेक पवार, डॉ. नवनीत कोशिक, डॉ. कृपा यादव, डॉ. सतीश कौशिक, डॉ. जे. नूतन गुप्ता, डॉ. विश्वनाथ मंडल, डॉ. वर्तिका सिंह, डॉ. संजय यादव, डॉ. राकेश कौशिक, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अर्नब मुखर्जी, डॉ.सौम्या ठाकुर, डॉ. वैदेही शर्मा, कार्यकारणी सदस्य – डॉ. कुलेश्वर निर्मलकर, डॉ अमृता सिंह, डॉ नेहा ठाकुर, डॉ आर एन निर्मलकर, डॉ. अफ़ज़ल खान, डाँ कलेश्वर साहू ,डॉ. सीताराम ठाकुर, डॉ. पूर्णिमा मंडल, डॉ. सीताराम ठाकुर, डॉ. कुलेश्वर प्रसाद साहू को मनोनीत किया गया।

वर्तमान अध्यक्ष डॉ. श्रीमती जे. नूतन गुप्ता जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी नव-मनोनित चिकित्सकों को उनके कार्यकाल की सफ़लता हेतु बधाई दी। अंत में सभी के द्वारा केक काटकर व सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण किया गया। आज के कार्यक्रम का सफल संचालन व अंत में सभी उपस्थित संघ के सम्मानीय चिकित्सकों का आभार प्रदर्शन वर्तमान सचिव डॉ. नवनीत कौशिक के द्वारा किया गया। साथ ही आगामी दिनों में माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से होम्योपैथी से सम्बंधित मांगों पर भेंट कर नयीन कार्यकारणी के शपथ ग्रहण हेतु आमंत्रण की बात कही गई।

About The Author

5 thoughts on "World Homeopathy Day 2025 बिलासपुर होम्योपैथिक चिकित्सा संघ ने मनाया विश्व होम्योपैथी दिवस"

  1. My partner and I stumbled over here from a different website and thought I might as well check things out. I like what I see so now i’m following you. Look forward to finding out about your web page for a second time.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *