द्रोणा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ अशोक कुमार पाण्डेय के हाथों किन्नरों पर केंद्रित उपन्यास मुई मरजानी का हुआ विमोचन

भुवन वर्मा बिलासपुर 08 अप्रैल 2025
बिलासपुर। शहर के ख्यातिप्राप्त शिक्षा जगत के नामी हस्ती डॉक्टर अशोक पांडेय के हाथों तक किन्नरों पर केंद्रित उपन्यास मुई मरजानी “विमोचन व पुस्तक दी गई इस अवसर पर पांडेय जी व टीम की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ।श्रीसूर्या-पुष्पा फाउंडण्डेशन के सभी पदाधिकारियों के माध्यम से यह पुस्तक पहुँची जिसमे गौरव शुक्ला, आमना राजगीर, टिकेश्वर शाव, धर्मेश बंजारे, संगीता तिवारी टीम मौजूद थे।
डॉक्टर अशोक पाण्डेय द्वारा इस उपन्यास के प्रति श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों एवं आदरणीय केशव शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार उपन्यास कार के प्रति आभार व्यक्त किया निश्चित ही यह उपन्यास छत्तीसगढ़ में मिल का पत्थर साबित होगा द्रोणा स्कूल से डॉक्टर मीनू पांडे डायरेक्टर, मानसी गोवर्धन प्राचार्य, रमा मिश्रा उपप्राचार्य सभी ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेसित किये।
About The Author

Is MitoThrive a scam, or is it legitimate?: mitothrive scam