ARMY सम्मान…रिटायर होकर फौजी पहुंचा घर तो स्वागत में उमड़ा पूरा गांव : जवान मनोज ने 21 साल दी सेना में सेवाएं, ग्रामीणों ने किया सम्मान
भुवन वर्मा बिलासपुर 03 अप्रैल 2025
बिलासपुर। सशस्त्र सेनाओं में तैनात जवानों के प्रति सम्मान, आदर और क्रेज समाज के हर व्यक्ति के मन में है। जैसे ही सैनिकों की कोई खबर गांव-शहर में पहुंचती है तो हर कोई उनका उत्साह वर्धन करने पहुंच जाता है। जिले की सकरी क्षेत्र के ग्राम पांड में जन्मे सेना के जवान मनोज कौशिक मंगलवार को जब सेना से रिटायर होकर अपने घर लौटे तो उनके स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा। उनके सम्मान में गांव में धूमधाम से रैली भी निकाली।रेलवे स्टेशन पर विकास वर्मा, शारदा वर्मा, अदिति वर्मा व कौशल कौशिक सहित अन्य युवा साथियों ने फूल-माला से स्टेशन में जवान मनोज कौशिक का भव्य स्वागत किया। स्टेशन में भारतमाता की जयकारों के साथ ढोल ढमाके और हर्षोल्लास से पुष्प बरसाकर स्वागत किया।
पांड गांव के दुर्गाप्रसाद कौशिक व माता सरस्वती कौशिक के पुत्र मनोज इंडियन आर्मी की इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिकल इंजीनियर रेजीमेंट में पदस्थ थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सातवीं कक्षा बिरकोना में करने के बाद अपने मामा गांव नगोई तखतपुर में आठवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। आठवीं कक्षा में तखतपुर ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त भी किया था। ये 24 मार्च 2003 को सेना में भर्ती हुए थे। देश के कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, हरियाणा समेत बहुत सी जगह में जाकर अपनी सेवा दी। 21 साल देश की रक्षा करके सेवानिवृत्ति पर गांव आए। ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत सम्मान किया। देश भक्ति गीत के साथ जगह-जगह देशभक्ति नारे लगाए। ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत सम्मान किया। गांव में रैली निकाली। इस कार्यक्रम में शैलेंद्र कौशिक, विक्की कौशिक, ओमप्रकाश कौशिक, अकलेश कौशिक, शेरू कौशिक, अश्वनि कौशिक, मोनू कश्यप , अमित कौशिक, अनिल कौशिक, बबलू कश्यप, उमेश कौशिक, दिवाकर कौशिक, चंद्र कुमार कौशिक, शानू कौशिक, विकाश कौशिक, भूपेन्द्र कौशिक, कैलाश कौशिक व जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए।
About The Author



Kağıthane su kaçağı tespiti Güler yüzlü ve hızlı bir ekip, hizmetlerinden çok memnun kaldım. https://socialwin.wiki/uskudar-su-kacagi-tespiti/
Is CARBOFIRE a scam, or is it a legitimate product?: carbofire scam
Is MitoThrive a scam, or is it legitimate?: mitothrive scam
Is MitoThrive a scam, or is it legitimate?: mitothrive scam