40th Asia-Pacific Academy of Ophthalmology : डॉ. एल. सी. मढरिया अंतरराष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञ सम्मेलन में देंगे व्याख्यान

भुवन वर्मा बिलासपुर 01 अप्रैल 2025
बिलासपुर – वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ व आशीर्वाद लेजर फेको नेत्र चिकित्सालय के डायरेक्टर व एकॉइन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एल. सी. मढरिया दिल्ली में हो रहे 40 वे अंतरराष्ट्रीय एशिया पेसिफिक एकेडमी ऑफ़ आप्थाल्मालॉजी व 83 ऑल इंडिया आप्थाल्मालॉजी समिति के राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. मढरिया व्याख्यान देंगे ।
दिल्ली में 3 अप्रैल से 6 अप्रैल 2025 तक आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों के सम्मेलन में 60 देशो के लगभग 10000 से ज्यादा विशेषज्ञ व 34 अंतर्राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों की समिति के नेत्र विशेषज्ञ भाग लेंगे यह इस सदी का सबसे बड़ा नेत्र विशेषज्ञों का सम्मेलन यशोभूमि अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में आयोजित किया गया है।
वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एल सी मढरिया का व्याख्यान जटिल मोतियाबिंद (युविआइटिस कैटरेक्ट) के फेको ऑपरेशन के बारे में, डायबिटीज के अंधत्व से बचने के बारे में, व टेलीआप्थाल्मालॉजी के बारे में व्याख्यान देंगे इस सम्मेलन में बच्चों के अंधत्व आर.ओ.पी., काँचबिंद, पर्दे की बीमारी, आंख के कैंसर व अन्य जटिल नेत्र के बीमारी के अत्याधुनिक उपचार के बारे में शोध पत्र पढ़े जाएंगे।
यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भारत में अंधत्व निवारण कार्यक्रम को और गति देने में मिल का पत्थर साबित होगा जिसका लाभ हमारे छत्तीसगढ़ के नेत्र के मरीजों को भी मिलेगा।
About The Author

Is NeuroPrime a Scam or Legit?: NeuroPrime scam
Is MitoThrive a scam, or is it legitimate?: mitothrive scam