पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण राजेंद्र शुक्ला की शिकायत व निष्कासन की मांग : सियाराम, राजेंद्र धीवार ,गीतांजलि कौशिक लक्ष्मी नाथ साहू , नागेंद्र ध्रुव व विमला साहू ने पीसीसी को लिखा पत्र

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 मार्च 2025
ओबीसी वर्ग का विरोध करने का भी आरोप राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ अनेक शिकायत कांग्रेस में घमासान रुकने का नाम नही
बिलासपुर । लगातार ब्लॉक अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी व पार्षद उम्मीदवार हार के बाद अब कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक ने मोर्चा खोल दिया है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से शिकायत कर राजेंद्र को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। उन्होंने राजेंद्र पर भाजपा प्रत्याशी पुनीता डहरिया के साथ सांठगांठ कर जिला पंचायत चुनाव भारी वोटों से जीतने, ओबीसी वर्ग का विरोध करने व कांग्रेस पार्टी को हर तरह से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
पूर्व विधायक कौशिक ने पत्र में कहा है कि जिलाध्यक्ष रहने के दौरान राजेंद्र ने पार्टी के समानांतर गुट बनाने का काम किया था, जिसके कारण 2018 के विधानसभा चुनाव में बिल्हा में सर्वाधिक वोटों से भाजपा जीती। 2023 के विधानसभा व 2024 के लोकसभा चुनाव में राजेंद्र व उनके साथियों ने पार्टी विरोधी काम किया। बिल्हा में राजेंद्र की पत्नी के चुनाव प्रचार में वहीं लोग नजर आए जिन्हें राजेंद्र ने भाजपा व आप में प्रवेश कराया था। भाजपा प्रत्याशी पुनीता डहरिया किसी गांव में प्रचार करने नहीं गई और न ही पोस्टर-बैनर ही दिखेاराजेंद्र ने सांठगांठ कर चुनाव भारी वोटों से जीता जबकि 5 साल पहले यहां कांग्रेस प्रत्याशी हारी थीं। राजेंद्र भाजपा से साठगांठ कर पत्नी को उपाध्यक्ष बनवाना चाहते थे। लेकिन स्मृति त्रिलोक श्रीवास को उपाध्यक्ष प्रत्याशी घोषित हो गई। निकाय चुनाव में वार्ड 5 से लेकर 12 में राजेंद्र के लोग भाजपा को लाभ पहुंचाने व कांग्रेस को हराने में लगे थे। बोदरी, बिल्हा, सरगांव व पथरिया निकाय में राजेंद्र ने अपने लोगों को कांग्रेस प्रत्याशियों के हरवाने भिड़ा दिया। इधर, राजेंद्र शुक्ला ने खुद पर लगे आरोपों पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।
पार्टी ने बड़े-बड़े पद दिए- पर राजेंद्र ने पार्टी को नुकसान ही पहुंचाया..
ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि ने पत्र में आगे कहा कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने गुजरात में कहा कि कांग्रेस के चंद नेता अपने निजी व अपने निजी स्वार्थ के कारण भाजपा से सांठगांठ कर पार्टी का बेड़ा गर्क करते हैं। राजेंद्र शुक्ला भी ऐसा ही कर रहे हैं। पार्टी ने उन्हें युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष, ग्रामीण जिलाध्यक्ष व बिल्हा से विधानसभा प्रत्याशी बनाया। कृषि उपज मंडी में अध्यक्ष रहे और पीसीसी डेलीगेट बने। उनके परिवार से अनीता नपं तिफरा व शाला विकास समिति में अध्यक्ष तो अब जिपं सदस्य हैं। पर राजेंद्र शुक्ला ने हर चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को हराने में भूमिका निभाई। बिल्हा से केवल राजेंद्र की पत्नी ही जीतीं।
ओबीसी नेताओं को हराने खड़े करवाते हैं निर्दलीय
पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने पत्र में बताया कि बिल्हा विधानसभा में जो भी ओबीसी वर्ग का व्यक्ति कांग्रेस से अधिकृत होकर चुनाव लड़ता है, खासकर यादव, साहू, कुर्मी या लोधी, उसे राजेंद्र हराने के लिए काम करते हैं। कहीं गोपनीय तो कहीं खुले तौर पर उनके द्वारा हारने का प्रयास किया जाता है और बड़े पैमाने पर फंडिंग भी की जाती है अधिकृत प्रत्याशी खिलाफ यह अपने लोगों को दूसरे दलि निर्दलीय चुनाव लड़वाते हैं गीतांजलि ने राजेंद्र को ओबीसी विरोधी बताया है।
पीसीसी पर भी सवाल: पूर्व में शिकायत पर कार्यवाही क्यों नहीं
पूर्व विधायक कौशिक और ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि नगर पालिका बोदरी अध्यक्ष प्रत्याशी बिमला सुनील साहू, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू और अन्य प्रत्याशियों ने राजेंद्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी लेकिन अब तक उन्हें नोटिस भी नहीं हुआ। चूंकि राजेंद्र पीसीसी डेलीगेट हैं, इसलिए एक्शन पीसीसी ही ले सकती है।
जहां कांग्रेस के सभी 6 जनपद सदस्य हारे वही जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस से जीती…
जिला पंचायत पंचायत क्रमांक 4 बिल्हा में जिला सदस्य जिला पंचायत सदस्य अनीता राजेंद्र शुक्ला जहां से जीती है। उनके अंतर्गत 6 जनपद सदस्य आते हैं। जिसमें तीन सामान्य वर्ग एक पिछड़ा वर्ग और दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। इसमें सभी कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा, सभी छह बीजेपी के जनपद सदस्यों का जीत मिली है। इससे यह स्पष्ट साबित होता है कि राजेंद्र शुक्ल ने बीजेपी से साठगांठ करके अपनी पत्नी के पक्ष में वोट करवाया है।
About The Author

Your blog is a true hidden gem on the internet. Your thoughtful analysis and in-depth commentary set you apart from the crowd. Keep up the excellent work!
Ive read several just right stuff here Certainly price bookmarking for revisiting I wonder how a lot effort you place to create this kind of great informative website
Normally I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very forced me to try and do so Your writing style has been amazed me Thanks quite great post
Hello Neat post Theres an issue together with your site in internet explorer would check this IE still is the marketplace chief and a large element of other folks will leave out your magnificent writing due to this problem
Your blog is a true hidden gem on the internet. Your thoughtful analysis and engaging writing style set you apart from the crowd. Keep up the excellent work!
Your blog is a beacon of light in the often murky waters of online content. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Keep up the amazing work!
Your writing is like a breath of fresh air in the often stale world of online content. Your unique perspective and engaging style set you apart from the crowd. Thank you for sharing your talents with us.
I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I do not know who you are but certainly youre going to a famous blogger if you are not already Cheers