भारत स्काउट गाइड द्वाराहमारी कहानी थीम पर विश्व चिंतन दिवस मनाया

0
75967170-1812-4025-b4b2-d14bf6666d2b

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 फ़रवरी 2025

बिलासपुर,22 फरवरी,25/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव व राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी, जिला मुख्य आयुक्त श्री चंद्रप्रकाश बाजपेयी, जिला शिक्षा अधिकारी/जिला पदेन आयुक्त डॉ. अनिल कुमार तिवारी और राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति 22 फरवरी 2025 को विश्व स्काउट के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के जन्म जयंती को चिंतन दिवस के रुप में मनाया गया। पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या उ. माध्य. वि., बृहस्पति बाजार, बिलासपुर में “विश्व चिंतन दिवस” के अवसर पर “हमारी कहानी” थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में चित्रकला, रंगोली, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता जैसे कई रचनात्मक गतिविधियाँ का आयोजित की गईं, जिनमें स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी विचार और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव जी रहें।अध्यक्षता श्री मनीष गुप्ता विशिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार यादव , डॉ नवनीत कौशिक,श्री राजेश पाण्डेय के , प्राचार्य श्रीमती कल्पना दुबे के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। राज्य मुख्य आयुक्त जी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी स्काउट ,गाइड रोवर्स और रेंजर्स का उत्साहवर्धन किया और विभिन्न शिविरों के प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरला दुबे ने किया और कार्यक्रम का आभार व्यक्त श्री संतोष कुमार त्रिपाठी STC स्काउट ने किया।

कार्यक्रम के समापन पर, प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों की घोषणा की गई और विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन प्रतिभागियों को दिए गए जिन्होंने “हमारी दुनिया” विषय पर अपनी अद्भुत कला और लेखन से सभी का ध्यान आकर्षित किया।

उक्त कार्यक्रम में जिला सचिव, लता यादव, संयुक्त सचिव शत्रुहन सूर्यवंशी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट महेंद्र बाबू टंडन, स्काउटर बांके बिहारी दुबे, सूर्यकांत खूंटे, शिवा यादव, शिव साहू, रामेश्वर धुरी गाइडर पुष्पा शर्मा ,सस्मिता शर्मा ,कल्पना सिंह,डॉ भारती दुबे, किरण बाला पांडे, रश्मि तिवारी ,रत्ना कश्यप, रत्ना दास, स्वाति हार्डिकर, डॉ पूनम सिंह लक्ष्मी बृजवासी संध्या तिवारी मिंदु साण्डे, रागिनी चौधरी,रश्मि गुप्ता, शोभा जयसवाल, आराधना लिंकन, कामिनी सोनी, शशिकला साहू, सुयश दुबे, निशा साहू स्काउट गाइड रोवर रेंजर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed